Dainik Bhaskar Dainik Bhaskar

Dainik Bhaskar लोकसभा चुनाव-2024:इनर मणिपुर सीट के 11 बूथों पर दोबारा वोटिंग, 19 अप्रैल को हिंसा और तोड़फोड़ हुई थी

मणिपुर में इनर मणिपुर लोकसभा क्षेत्र के 11 मतदान केंद्रों पर आज फिर से वोटिंग हो रही है। चुनाव आयोग ने 20 अप्रैल को इसे लेकर आदेश जारी किया था। इन बूथों पर 19 अप्रैल को लोकसभा चुनाव के फर्स्ट फेज में वोटिंग के दौरान हिंसा और तोड़फोड़ हुई थी। जिन 11 बूथों पर दोबारा वोटिंग हो रही है, उसमें ​​​​साजेब, खुरई, थोंगम, लेइकाई बामन कंपू (नॉर्थ-ए), बामन कंपू (नॉर्थ-बी), बामन कंपू (साउथ-वेस्ट), बामन कंपू (साउथ-ईस्ट), खोंगमान जोन-V(ए), इरोइशेम्बा, इरोइशेम्बा ममांग लेइकाई, इरोइशेम्बा मयाई लेइकाई और खैदेम माखा शामिल हैं। इनर मणिपुर सीट पर कांग्रेस-भाजपा में मुकाबला इनर मणिपुर सीट पर BJP और कांग्रेस आमने-सामने हैं। BJP ने इस सीट से रिटायर्ड IPS थौनाओजम बसंत कुमार सिंह को कैंडिडेट बनाया है। बसंत कुमार अभी मणिपुर के शिक्षा मंत्री हैं और IPS अधिकारी रह चुके हैं। वहीं, कांग्रेस ने जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर अकोइजाम बिमोल को टिकट दिया है। CPI ने लैशराम सोनित कुमार सिंह को कैंडिडेट बनाया है। सोनित पार्टी के पूर्व स्टेट सेक्रेटरी और ऑल इंडिया ट्रेड यूनियन कांग्रेस के यूनिट जनरल सेक्रेटरी हैं। BJP और कांग्रेस दोनों ही पार्टियों ने अपने उम्मीदवार बदले हैं। इस सीट से 2019 में BJP के आरके रंजन जीते थे। वे केंद्र सरकार में विदेश राज्य मंत्री हैं। कांग्रेस कैंडिडेट प्रोफेसर बिमोल पहला चुनाव लड़ने जा रहे हैं। देशभर में लोकसभा चुनाव से जुड़े अपडेट्स सिलसिलेवार यहां पढ़ें...

Dainik Bhaskar भास्कर अपडेट्स:छत्तीसगढ़ शराब घोटाला केस के आरोपी रिटायर्ड अफसर को एक दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया, आज फिर कोर्ट में पेशी

छत्तीसगढ़ शराब घोटाला केस में रिटायर्ड IAS अफसर अनिल टुटेजा को गिरफ्तार करने के बाद रायपुर कोर्ट में रविवार को पेश किया गया, जहां से उन्हें एक दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। आज फिर रायपुर की विशेष अदालत में उनकी पेशी होगी। छत्तीसगढ़ शराब घोटाला केस में मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों को लेकर प्रवर्तन निदेशालय ने अनिल टुटेजा और उनके बेटे यश टुटेजा को शनिवार को हिरासत में लिया था। रविवार सुबह ED अनिल टुटेजा को गिरफ्तार किया था। वहीं पूछताछ के बाद बेटे यश को छोड़ दिया है। आज की अन्य बड़ी खबरें... अमेरिका के डेलावेयर स्टेट यूनिवर्सिटी में 18 साल की महिला की गोली लगने से मौत अमेरिका के डेलावेयर स्थित डेलावेयर स्टेट यूनिवर्सिटी कैंपस में रविवार को गोली लगने से 18 साल की एक महिला की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि महिला की पहचान विलमिंगटन के रूप में की गई है। वह यूनिवर्सिटी की रजिस्टर्ड स्टूडेंट नहीं थी। महिला के शरीर के ऊपरी हिस्से में गोली लगी थी। यूनिवर्सिटी ने अपने बयान में कहा कि रविवार को कैंपस बंद था। यहां किसी के आने-जाने की इजाजत नहीं थी। घटना के बाद कैंपस में पुलिस गश्त बढ़ा दी गई।

Dainik Bhaskar बिहार-झारखंड सहित 4 राज्यों में आज हीटवेव का अलर्ट:MP-छत्तीसगढ़ समेत 26 राज्यों में बारिश की संभावना; हिमाचल में बर्फबारी से 98 सड़कें बंद

मौसम विभाग ने देश के 4 राज्यों के लिए आज हीटवेव का अलर्ट जारी किया है। इनमें बिहार, झारखंड, ओडिशा और पश्चिम बंगाल शामिल हैं। इन राज्यों में रविवार को तापमान 40 डिग्री के पार पहुंचा। झारखंड के पूर्वी सिंहभूम स्थित बहरागोड़ा में सबसे ज्यादा 46.0 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया। इसके अलावा छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, पुडुचेरी, गुजरात और महाराष्ट्र में भी तापमान 42 डिग्री के करीब रिकॉर्ड किया गया। उधर, ओडिशा के कुछ जिलों में तापमान 43 डिग्री के पार पहुंच गया है। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार यहां आने वाले 3-4 दिन ऐसे ही हालात रहेंगे। दिल्ली में भी तापमान बढ़ने का दौर शुरू हो गया है। यहां आज तापमान 38 डिग्री के करीब पहुंचने का अनुमान है। हालांकि, मौसम विभाग ने दिल्ली में आज बूंदाबांदी की संभावना भी जताई है। वहीं, कुछ जगह धूल भरी आंधी चलने के आसार हैं। ऐसे में तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी और लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी। रविवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान 36.8 डिग्री सेल्सियस रहा। देश में गर्मी के दौर के साथ-साथ 26 राज्यों में बारिश का अनुमान जताया गया है। इनमें जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, सिक्किम, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, महाराष्ट्र, गोवा, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, केरल, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु और तेलंगाना शामिल हैं। राजस्थान के जयपुर-बीकानेर में आज बारिश-ओलावृष्टि का अलर्ट राजस्थान में रविवार को मौसम सामान्य रहा। अधिकतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई। प्रदेश के सभी शहरों का तापमान 40 डिग्री से नीचे दर्ज किया गया। सबसे अधिक तापमान बाड़मेर में दर्ज किया गया। यहां अधिकतम तापमान 39.1 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ। सोमवार को नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा। लेकिन इसके कमजोर होने के कारण दो संभाग जयपुर और बीकानेर में आंधी-बारिश हो सकती है। 22 अप्रैल को नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा। इससे गंगानगर, नागौर, हनुमानगढ, चूरू, सीकर, झुंझुनूं, जयपुर में बारिश हो सकती है। हिमाचल में बर्फबारी के कारण 98 सड़कें यातायात के लिए बंद हिमाचल में आज-कल बर्फबारी का दौर जारी रहेगा। खराब मौसम का यह सिलसिला 27 अप्रैल तक बना हुआ है। इस दौरान प्र

Dainik Bhaskar भास्कर ओपिनियन:पहले चरण के मतदान को लेकर दौड़ रहे हैं अंदाज घोड़े

18वीं लोकसभा के चुनाव में पहले चरण का मतदान कुछ फीका रहा। फीका इसलिए क्योंकि यह लगभग सभी जगह पिछली लोकसभा के मतदान प्रतिशत से दस प्रतिशत तक कम रहा। अलग-अलग राजनीतिक पार्टियाँ, नेता, कार्यकर्ता और आम आदमी भी इस कम मतदान प्रतिशत पर अपना-अपना अंदाज़ा लगाए जा रहे हैं। कोई कह रहा है इस कम मतदान से भाजपा को नुक़सान हो सकता है। कम मतदान का सबसे अहम तर्क यह माना जा रहा है कि पहली बार लोकसभा चुनाव का परिणाम लगभग तय माना जा रहा है। इसलिए लोगों में कोई उत्साह नहीं है और यही वजह है मतदान कम होने का। कम वोटिंग परसेंटेज से भाजपा के गलियारों में चिंता ज़रूर नज़र आ रही है। हालाँकि, लगता नहीं है कि इसमें किसी पार्टी का बड़ा नुक़सान या किसी का फ़ायदा हो सकता है। वैसे भी अब वोट देने का ट्रेन्ड काफ़ी बदल चुका है। पहले गाँव के गाँव किसी एक पार्टी को वोट डाल आते थे। पूरा परिवार किसी एक ही पार्टी को वोट दिया करता था। अब ऐसा नहीं है। भाई- भाई और पति-पत्नी भी अलग-अलग राजनीतिक दलों को वोट देते हैं। यही वजह है कि पहले वोट परसेंटेज से चुनाव परिणाम का सटीक अंदाज़ा लगा लिया जाता था, लेकिन अब मत का बिखराव इतना ज़्यादा हो चुका है कि अंदाज़ा लगाना मुश्किल हो गया है। हाँ, इतना ज़रूर कहा जा सकता है कि चुनाव या मतदान को लेकर लोगों में किसी तरह का उत्साह नहीं है। उत्साह नहीं है इसका मतलब यह है कि 2014 और 2019 की तरह कोई लहर इस बार नहीं है। कुछ विशेषज्ञ और विश्लेषक यह ज़रूर कह रहे हैं कि कांग्रेस को बहुत ज़्यादा मेहनत करनी थी। सही दिशा में प्रयास करने थे। अगर ऐसा होता तो परिणाम जो भी होता लेकिन चुनाव मैदान में एक तरह का उत्साह ज़रूर आ जाता। अफ़सोस कि कांग्रेस ने उतनी मेहनत नहीं की, जितनी वह कर सकती थी या उसे करनी चाहिए थे। आख़िर लोकतंत्र का पर्व इस तरह फीका नहीं होना चाहिए। उत्साह की कमी ने पहले चरण के मतदान का एक रहस्य यह भी उजागर किया है कि इस बार युवाओं का मतदान प्रतिशत काफ़ी कम रहा है। वैसे युवाओं को प्राय: भाजपा और मोदी के पक्ष में माना जाता है। युवाओं के कम मतदान का मतलब यह तो है ही कि इस बार भाजपा जिन सीटों पर भी जीतेगी उन पर जीत का अंतर काफ़ी कम रहने वाला है।

Dainik Bhaskar केजरीवाल डायबिटीज केस,ED राउज एवेन्यू कोर्ट में जवाब दाखिल करेगा:ईडी के समन के खिलाफ दिल्ली सीएम की याचिका पर दिल्ली हाईकोर्ट में सुनवाई

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल डायबिटीज केस में सोमवार 22 अप्रैल को प्रवर्तन निदेशालय (ED) राउज एवेन्यू कोर्ट में जवाब दाखिल करेगा। वहीं, ED के समन के खिलाफ केजरीवाल की याचिका पर दिल्ली हाईकोर्ट में सुनवाई होगी। तिहाड़ जेल के DG संजय बेनीवाल ने शनिवार 20 अप्रैल को AIIMS को चिट्ठी लिखी। इसमें दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के लिए एक सीनियर डाइबिटोलॉजिस्ट अपॉइंट करने को कहा गया है। इस लेटर को आम आदमी पार्टी (AAP) ने भी रविवार (21 अप्रैल) को शेयर किया। इस बीच, रविवार को दिल्ली की मंत्री आतिशी तिहाड़ जेल के सामने इंसुलिन लेकर पहुंचीं। उन्होंने केंद्र सरकार को ब्रिटिश राज से ज्यादा क्रूर बताया। इससे पहले आतिशी ने आरोप लगाया था कि केंद्र सरकार केजरीवाल को मारने की साजिश कर रही है। अरविंद केजरीवाल 1 अप्रैल से तिहाड़ जेल में हैं। 18 अप्रैल को उन्होंने कोर्ट से अपने डॉक्टर से सलाह लेने और इंसुलिन की मांग वाली याचिका लगाई थी, जिस पर 22 अप्रैल को फैसला आना है। केजरीवाल की पत्नी बोलीं- जेल में केजरीवाल को मारना चाहते हैं रांची में रविवार 21 अप्रैल को INDI गठबंधन की रैली हुई। इसमें अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता, पंजाब के सीएम भगवंत मान, झारखंड के सीएम चंपई सोरेन, नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता फारूक अब्दुल्ला, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव शामिल हुए। दिल्ली के सीएम की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने कहा- केंद्र सरकार अरविंद केजरीवाल को मारना चाहती है। उन्हें जेल में सही दवा नहीं दी जा रही। अरविंद केजरीवाल और हेमंत सोरेन को जेल में डाल दिया गया। ये सरकार की तानाशाही को दर्शाता है। आम आदमी पार्टी ने तिहाड़ प्रशासन की ये चिट्ठी शेयर की है... सरकार का झूठ उजागर हो गया है: AAP AAP नेता सौरभ भारद्वाज ने बताया कि तिहाड़ जेल की रिपोर्ट झूठ का पुलिंदा है। सबसे पहले केजरीवाल की शुगर को बेतरतीब ढंग से मापा गया। जब भी शुगर लेवल कम हुआ है, रिपोर्ट में केवल वही रिकॉर्ड है। ये अरविंद केजरीवाल को मारने की साजिश है। अरविंद केजरीवाल बार-बार जेल प्रशासन से इंसुलिन मांग रहे हैं, लेकिन वे इसे देने के लिए तैयार नहीं हैं। केंद्र सरकार कहती रही कि केजरीवाल की देखभाल के लिए जेल में एक विशेषज्ञ मौजूद है। तिहाड़ DG के एम्स को डायबिटोलॉजिस्ट भेजने के लिए चिट्‌ठी लिखने के बाद उनका झूठ उजागर हो गया है। सुनीता केजरीवाल

Dainik Bhaskar कर्नाटक मर्डर केस- नड्‌डा ने CBI जांच की मांग की:बोले- नेहा को न्याय मिलना चाहिए; मुस्लिम समुदाय ने विक्टिम के सपोर्ट में बंद बुलाया

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्‌डा ने रविवार को कर्नाटक के हुब्बली-धारवाड़ में कांग्रेस कॉर्पोरेटर निरंजन हिरेमथ से मुलाकात की और उनकी बेटी नेहा की हत्या पर दुख जताया। मुलाकात के बाद नड्‌डा ने कहा कि हम इस मामले में CBI जांच की मांग करते हैं। नड्‌डा ने कहा कि अगर राज्य सरकार चाहे तो तो वे इस केस को CBI को ट्रांसफर कर सकती है। भाजपा इसमें साथ देगी, ताकि नेहा को न्याय मिले, इंसानियत को न्याय मिले और ऐसे मामले फिर न हों। यहां तक कि नेहा के पिता ने भी CBI जांच की मांग की है क्योंकि उन्हें राज्य की पुलिस पर भरोसा नहीं है। निरंजन हिरेमथ ने कहा कि नेहा की हत्या को लेकर मैंने पुलिस को 8 लोगों के नाम दिए थे। उन्होंने एक को भी अब तक नहीं पकड़ा है। अगर वे आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर सकते, तो केस CBI को दे दें। निरंजन ने कहा- इस मामले में कमिश्नर एक महिला है, फिर भी वह एक लड़की की हत्या को गंभीरता से नहीं ले रही हैं। कमिश्नर किसी दबाव में काम कर रही हैं। मेरा विश्वास अब टूट रहा है। मामले में लापरवाही के लिए कमिश्नर का तबादला किया जाना चाहिए। मुस्लिम समुदाय ने एक दिन के बंद का आह्वान किया नेहा की हत्या के खिलाफ विरोध जताने के लिए हुब्बली के मुस्लिम समुदाय ने सोमवार को बंद का आह्वान किया है। धारवाड़ की अंजुमन-ए-इस्लाम समिति के प्रेसिडेंट इस्माइल तमतगार ने कहा कि सुबह 10 बजे से शाम 3 बजे तक मुस्लिम समुदाय के सभी व्यापारी नेहा की आत्मा की शांति की दुआ करते हुए दुकानें बंद रखेंगे। उन्होंने कहा कि हम नेहा के परिवार के साथ हैं। हम अपनी दुकानों पर जस्टिस फॉर नेहा के पोस्टर लगाएंगे। नेहा के लिए एक रैली भी निकाली जाएगी। हमारा प्रदर्शन ये संदेश देने के लिए है कि किसी बच्ची के साथ ऐसा नहीं होना चाहिए। हम इस हत्या की आलोचना करते हैं। फैयाज ने कॉलेज कैंपस में नेहा की हत्या की थी फैयाज खोंडुनाईक ​​​​​​ने 18 अप्रैल को हुबली स्थित बीवीबी कॉलेज कैंपस में नेहा हिरेमथ ​​​​​​की चाकू मारकर हत्या कर दी थी। वह MCA फर्स्ट ईयर की स्टूडेंट थी। फैयाज उसका पूर्व क्लासमेट था। पुलिस ने उसे वारदात के एक घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया था। फैयाज ने पूछताछ के दौरान बताया कि नेहा उसके साथ रिलेशनशिप में थी। कुछ दिनों से अचानक वह उससे दूर रहने लगी थी। इसलिए उसने घटना को अंजाम दिया। घटना के बाद पूरे कर्नाटक में आक

Dainik Bhaskar 28 हफ्ते की प्रेग्नेंट नाबालिग रेप-विक्टिम की SC में सुनवाई:अबॉर्शन की इजाजत मांगी थी; अस्पताल आज दाखिल करेगा मेडिकल रिपोर्ट

महाराष्ट्र की 14 साल की रेप पीड़ित, जो 28 हफ्ते की प्रेग्नेंट है, उसकी अबॉर्शन की याचिका पर आज (22 अप्रैल) को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी। सुप्रीम कोर्ट ने 19 अप्रैल को इस मामले में अर्जेंट सुनवाई की थी, जिसमें कोर्ट ने लड़की का मेडिकल कराने का आदेश दिया था। 20 अप्रैल को महाराष्ट्र के एक अस्पताल में लड़की का मेडिकल होना था। आज सुबह 10:30 बजे अस्पताल सुप्रीम कोर्ट में अपनी रिपोर्ट दाखिल करेगा। इस रिपोर्ट में बताया जाएगा कि नाबालिग अबॉर्शन झेल पाएगी या नहीं। उस पर शारीरिक और मानसिक रूप से क्या असर होगा। इस मामले में नाबालिग की मां ने पहले बॉम्बे हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की थी। 4 अप्रैल को बॉम्बे हाईकोर्ट ने नाबालिग को अबॉर्शन की इजाजत नहीं दी। इसके बाद लड़की की मां ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका डाली। पिछली सुनवाई CJI चंद्रचूड़ और जस्टिस जेबी पारदीवाला की बेंच ने की थी। सुप्रीम कोर्ट ने हाईकोर्ट के फैसले को आदेश खारिज करते हुए नाबालिग के मेडिकल चेकअप का आदेश दिया था। सुप्रीम कोर्ट ने कहा- मेडिकल बोर्ड राय दे कि बच्ची की जिंदगी खतरे में डाले बिना अबॉर्शन कैसे होगा इस मामले में IPC की धारा 376 और POCSO एक्ट में केस दर्ज है। CJI चंद्रचूड़ की बेंच ने पिछली सुनवाई में कहा कि यौन उत्पीड़न को लेकर बॉम्बे हाईकोर्ट ने जिस मेडिकल रिपोर्ट पर भरोसा किया, वह नाबालिग पीड़ित की शारीरिक और मानसिक कंडीशन का आकलन करने में विफल रही है। बेंच ने निर्देश दिया था कि महाराष्ट्र सरकार याचिकाकर्ता और उसकी नाबालिग बेटी को सेफ्टी के साथ अस्पताल ले जाना तय करें। जांच के लिए गठित मेडिकल बोर्ड इस बात पर भी राय दे कि क्या नाबालिग के जीवन को खतरे में डाले बिना अबॉर्शन किया जा सकता है। प्रेग्नेंसी अबॉर्शन का नियम क्या कहता है मेडिकल टर्मिनेशन ऑफ प्रेग्नेंसी (MTP) एक्ट के तहत, किसी भी शादीशुदा महिला, रेप विक्टिम, दिव्यांग महिला और नाबालिग लड़की को 24 हफ्ते तक की प्रेग्नेंसी अबॉर्ट करने की इजाजत दी जाती है। 24 हफ्ते से ज्यादा प्रेग्नेंसी होने पर मेडिकल बोर्ड की सलाह पर कोर्ट से अबॉर्शन की इजाजत लेनी पड़ती है। MTP एक्ट में बदलाव साल 2020 में किया गया था। उससे पहले 1971 में बना कानून लागू होता था। अक्टूबर 2023 में कोर्ट ने 26 हफ्ते की प्रेग्नेंट शादीशुदा महिला को अबॉर्शन की इजाजत नहीं दी थी पिछले साल 16 अक्टूब

Dainik Bhaskar मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ:सुनीता केजरीवाल बोलीं- अरविंद को जेल में मारने की साजिश; ग्रेजुएशन के बाद भी PhD कर सकेंगे; राहुल को फूड पॉइजनिंग

नमस्कार, कल की बड़ी खबर दिल्ली के CM की पत्नी सुनीता केजरीवाल के आरोपों की रही, जिसमें उन्होंने दावा किया है कि केंद्र सरकार अरविंद केजरीवाल की हत्या की साजिश रच रही है। एक खबर हायर एजुकेशन से जुड़ी रही, अब ग्रेजुएट स्टूडेंट्स भी PhD कर सकेंगे। लेकिन कल की बड़ी खबरों से पहले आज के प्रमुख इवेंट्स, जिन पर रहेगी नजर... अब कल की बड़ी खबरें... 1. AAP का आरोप- दिल्ली CM को इंसुलिन नहीं दी जा रही; आतिशी इंसुलिन लेकर जेल पहुंचीं दिल्ली के CM की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने आरोप लगाया है कि केंद्र सरकार अरविंद केजरीवाल को मारना चाहती है। उन्होंने ये बातें रांची में इंडिया ब्लॉक की रैली में कही। दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने कहा कि तिहाड़ जेल में केजरीवाल को इंसुलिन नहीं दी जा रही, वह जेल के सामने इंसुलिन लेकर पहुंचीं। हालांकि, जेल के अफसर का कहना है कि केजरीवाल जेल आने के महीनों पहले इंसुलिन लेना बंद कर चुके थे। आज केजरीवाल की दो याचिकाओं पर सुनवाई: केजरीवाल 1 अप्रैल से तिहाड़ जेल में हैं। 18 अप्रैल को उन्होंने कोर्ट से अपने डॉक्टर से सलाह लेने और इंसुलिन की मांग वाली याचिका लगाई थी, जिस पर 22 अप्रैल को फैसला आना है। ED के समन के खिलाफ केजरीवाल की याचिका पर भी आज दिल्ली हाईकोर्ट में सुनवाई होगी। पूरी खबर यहां पढ़ें... 2. मोदी बोले- कांग्रेस आपकी मेहनत की कमाई उनमें बांटेगी, जिनके ज्यादा बच्चे हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजस्थान के जालौर और बांसवाड़ा में जनसभाएं कीं। उन्होंने जालौर में बिना नाम लिए सोनिया गांधी पर निशाना साधा। मोदी ने कहा कि जो लोग चुनाव नहीं जीत नहीं सकते, वो मैदान छोड़ कर इस बार राजस्थान से राज्यसभा में आए हैं। मोदी ने बांसवाड़ा में कहा, 'कांग्रेस अपने मेनिफेस्टो में माताओं-बहनों से सोना छीनने और सभी में बांटने की बात कर रही है। पहले जब उनकी सरकार थी, तब उन्होंने कहा था देश की संपत्ति पर पहला अधिकार मुसलमानों का है। इसका मतलब ये संपत्ति इकट्‌ठी करके उनको बांटेंगे, जिनके ज्यादा बच्चे हैं, घुसपैठियों को बांटेंगे। मोदी की स्पीच का सार: मोदी ने कहा कि कांग्रेस की दुकान में हमेशा भय, भूख और भ्रष्टाचार ही बिकता है। इंडी गठबंधन के लोग अपने बच्चों को फिट करने में लगे हैं। मोदी आपकी संतानों के भविष्य के लिए खप रहा है। PM ने कहा कि आने वाले 5 साल मुफ्त राशन मिलता

Dainik Bhaskar अग्नि केली त्योहार:ग्रामीण एक-दूसरे पर फेंकते हैं जलते नारियल के छिलके; देवी दुर्गा की करते हैं अराधना

कर्नाटक के मंगलुरु में अग्नी केली त्योहार मनाया गया। इस त्योहार को थुथेधारा त्योहार भी कहा जाता है। ये त्योहार मंगलुरु के कतील दुर्गपरामेश्वरी मंदिर में मनाया जाता है। इस दिन अट्टूर और कोडेट्टूर गांव के लोग मंदिर में एक दूसरे पर जलते नारियल के छिलके फेंकते हैं। ये खेल 15 मिनट तक चलता है। अग्नि केली युद्ध की देवी दुर्गा को समर्पित त्योहार है। ग्रामीणों का मानना है कि इन रस्मों से देवी दुर्गा खुश होती है ।

Dainik Bhaskar दिल्ली की गाजीपुर लैंडफिल साइट में आग:7 घंटे से धुएं के साथ लपटें निकल रहीं; फायर ब्रिगेड की 10 गाड़ियां काबू पाने में जुटीं

दिल्ली की गाजीपुर लैंडफिल साइट में रविवार शाम से भीषण आग लगी है। डंपिंग यार्ड से पिछले करीब 7 घंटे से आग की लपटों के साथ घुएं का गुबार निकल रहा है। फायर ब्रिगेड की 10 गाड़ियां आग पर काबू पाने की कोशिश में जुटी हैं। सुबह तक इस पर काबू पाने की संभावना है। दिल्ली फायर ब्रिगेड के एक अधिकारी ने बताया कि उन्हें रविवार शाम करीब बजे आग लगने की सूचना मिली थी। शुरुआत में दो दमकल गाड़ियों को भेजा गया। बाद में 8 और गाड़ियों को घटनास्थल पर भेजा गया। इनमें से 4 गाड़ियां डंपिंग यार्ड के ऊपरी हिस्से पर हैं। आग लगने का कारण गर्म और शुष्क मौसम बताया जा रहा है। अधिकारियों ने बताया कि गीला कबाड़ दबे रहने से उसमें हीट पैदा होती है। फिर उसमें गैस बनती है, जिससे आग लगती है। फिलहाल, घटना में किसी के हताहत की खबर नहीं है।

Dainik Bhaskar पाकिस्तान-चीन सीमा पर 3000 मिसाइलें तैनात होंगी:देश में बनेंगी, कंधे पर रखे लॉन्चर से दाग सकेंगे; 6800 करोड़ का प्रोजेक्ट

भारत, चीन-पाकिस्तान सीमा को और चाक-चौबंद करने की तैयारी कर रहा है। इसके तहत दोनों देशों की सीमाओं पर 3000 मिसाइलें तैनात किए जाने की योजना है। इस मिसाइलों को कंधे पर रखने वाले लॉन्चर (shoulder-fired missile launcher) से दागा जा सकेगा। 6800 करोड़ रुपए के प्रोजेक्ट में ये मिसाइलें देश में ही बनेंगी। इस प्रोजेक्ट को बहुत कम दूरी तक मार करने वाला एयर डिफेंस सिस्टम (Very Short Range Air Defence Systems, VSHORAD) नाम दिया गया है। अभी दो कंपनियां VSHORAD बना रहीं योजना के मुताबिक, आर्मी 500 लॉन्चर और करीब 3000 मिसाइल खरीदने की योजना बना रही है। इन्हें देश में बनाया जाएगा। यही नहीं, सेना अन्य स्टेकहोल्डर्स के साथ पुराने टेंडर को रद्द करने की संभावना पर विचार कर रही है। इसमें पुरानी Igla-1M मिसाइलों के रिप्लेसमेंट में देरी को देखते हुए रूसी Igla-S का चयन किया गया था। रक्षा मंत्रालय के अफसर के मुताबिक, आर्मी और एयरफोर्स में मौजूदा VSHORAD मिसाइलों में इन्फ्रारेड (lR) होमिंग गाइडेंस सिस्टम है। Igla-1M VSHORAD मिसाइल प्रणाली को 1989 में शामिल किया गया था। 2013 में इसे बाहर करने (डी-इंडक्शन) की योजना बनाई गई थी। अफसरों ने ये भी बताया कि वर्तमान में हैदराबाद की पब्लिक सेक्टर कंपनी और पुणे की प्राइवेट सेक्टर कंपनी लेजर बीम वाली VSHORAD बना रही हैं। इन्हें बॉर्डर पर तैनात किया जाएगा, जिससे दुश्मन के ड्रोन, फाइटर एयरक्राफ्ट और चॉपर को खत्म किया जा सके। रक्षा मंत्रालय के अफसरों का कहना है कि VSHORAD मिसाइलें यूक्रेन-रूस युद्ध में अपनी काबिलियत साबित कर चुकी हैं। ये खबरें भी पढ़ें... भारत ने पहली बार ब्रह्मोस मिसाइल एक्सपोर्ट की: फिलीपींस को पहली खेप सौंपी, साउथ चाइना सी में तैनात होंगी भारत ने फिलीपींस को ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइलों की पहली खेप शुक्रवार (19 अप्रैल) को सौंप दी। ब्रह्मोस पाने वाला फिलीपींस पहला बाहरी देश है। भारत ने जनवरी 2022 में फिलीपींस से ब्रह्मोस मिसाइल की बिक्री के लिए 375 मिलियन डॉलर (3130 करोड़ रुपए) की डील की थी। भारत ने फिलीपींस को कितनी मिसाइलें दीं, अभी इसका पता नहीं चला है। पूरी खबर पढ़ें... 1500 किमी रेंज वाली निर्भय क्रूज मिसाइल का सफल परीक्षण: 300 किलोग्राम हथियार ले जाने की क्षमता; इसकी जद में पूरा पाकिस्तान रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO)

Dainik Bhaskar अब ग्रेजुएशन के बाद ही कर सकेंगे PHd:NET के लिए भी 4 साल का ग्रेजुशन जरूरी, 75% मार्क्‍स लाने होंगे

अब 4 साल का ग्रेजुएशन पूरा करके ही स्‍टूडेंट्स ही PHd कर सकेंगे और NET एग्‍जाम दे सकेंगे। इसकी जानकारी यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन यानी UGC के अध्यक्ष एम जगदीश कुमार ने दी है। ग्रेजुएशन में 75% मार्क्‍स लाने जरूरी होंगे नए नियम के मुताबिक अब जूनियर रिसर्च फेलोशिप (JRF) के साथ या उसके बिना PHd करने के लिए उम्मीदवारों को अपने चार साल के ग्रेजुएशन में कम से कम 75% नंबर लाने होंगे। अभी तक NET के लिए उम्मीदवार को कम से कम 55% मार्क्‍स के साथ मास्टर्स डिग्री की जरूरत होती थी। अब स्‍टूडेंट्स ग्रेजुएशन में भी 75% मार्क्‍स स्‍कोर करके NET और PHd कर सकेंगे। जिन कैंडिडेट्स ने 3 साल का ग्रेजुएशन किया है या ग्रेजुएशन में 75% से कम मार्क्स हैं, वे पहले की तरह 55% स्‍कोर के साथ मास्‍टर्स करके NET-PHd कर सकेंगे। ग्रेजुएशन के सब्जेक्ट से अलग सब्जेक्ट में भी दे सकेंगे NET इस बारे में बात करते हुए यूजीसी चेयरमैन ने कहा - अब चार साल की ग्रेजुएट डिग्री वाले उम्मीदवार सीधे PHd कर सकते हैं और NET दे सकते हैं। इसके अलावा स्‍टूडेंट्स को किसी भी सब्‍जेक्‍ट के लिए NET एग्‍जाम देने की अनुमति होगी चाहे ग्रेजुएशन में किसी दूसरे स्‍ट्रीम की पढ़ाई की हो।' इसका मतलब है कि ग्रेजुएशन में पढ़े सब्‍जेक्‍ट्स में ही NET एग्‍जाम देना जरूरी नहीं होगा। उन्‍होंने आगे कहा कि अब PHd या NET के लिए 4 साल या 8 सेमेस्टर के ग्रेजुएट डिग्री कोर्स में पास होने वाले उम्मीदवारों के पास कुल मिलाकर कम से कम 75% मार्क्‍स या उसके समकक्ष ग्रेड होना चाहिए। आरक्षित कैंडिडेट्स को मिल सकती है 5% मार्क्‍स की छूट UGC के फैसले के अनुसार SC,ST,OBC (नॉन-क्रीमी लेयर), दिव्यांग, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग और अन्य श्रेणियों के उम्मीदवारों के लिए 5% की छूट दी जा सकती है। हालांकि, इस पर अभी UGC ने फैसला नहीं लिया है। नया नियम कब से लागू होगा इसकी जानकारी UGC के आधिकारिक नोटिस में दी जाएगी।

Dainik Bhaskar मंत्री जयवीर सिंह का दावा-लाखों वोट से मैनपुरी जीतेंगे:कहा-सपा शासन में गुण्डे रायफल लेकर चलते थे, पश्चिम में ठाकुर नाराज होंगे, यहां सब हमारे साथ

सपा का गढ़ कहे जाने वाले मैनपुरी लोकसभा सीट पर इस बार लड़ाई रोचक है। सपा की तरफ से जहां मौजूदा सांसद डिंपल यादव चुनाव मैदान में हैं तो वहीं बीजेपी ने योगी सरकार के मंत्री जयवीर सिंह को प्रत्याशी बनाया है। इस सीट का इतिहास रहा है कि भाजपा कभी जीत हासिल नहीं कर सकी है। दैनिक भास्कर का चुनावी रथ मैनपुरी के सिरसागंज पहुंचा तो हमने मंत्री जयवीर सिंह से बात की। उन्होंने दावा किया कि इस बार यहां की जनता विकास के पक्ष में वोट करेगी और हम लाखों वोट से जीतेंगे। जयवीर ने क्या कुछ कहा, आइए विस्तार से जानते हैं... सवाल: किन मुद्दों के लेकर जनता के बीच जा रहे हैं? जवाब: जयवीर कहते हैं कि 2012 से 2017 के बीच यूपी में अखिलेश यादव मुख्यमंत्री थे। यहां गुंडई, अपराध, वसूली, जमीनों पर कब्जे और महिलाओं का अपमान बढ़ गया था। मैनपुरी में उनके संरक्षित गुंडों ने हर जाति-धर्म के लोगों से वसूली की। इसे लेकर पूरा क्षेत्र उनसे नाराज है। इसका दंश हर व्यक्ति ने यहां झेला है। यहां के लोग अपनी बात भी नहीं रख पाते थे। हर चुनाव में सपा के लोग उन लोगों पर दबाव बनाकर डंडे की ताकत से मतदान करवाते थे। इस बार लोगों को विश्वास हुआ है, क्योंकि योगी-मोदी के शासन में अपराध मुक्त उत्तर प्रदेश बना। लोग आज निकले हैं जो पीड़ित हैं, दुखी हैं, वही लोग आज जयवीर सिंह को समर्थन कर रहे हैं। योगी जी-मोदी जी को ताकत दे रहे हैं, उसी के दम पर जीतेंगे। सवाल: बीजेपी समर्थक मैनपुरी में कैमरे पर नहीं आते? जवाब: यही तो आतंक है, उनको लगता है कि उनका चेहरा अगर कैमरे के जरिए सामने आ जाएगा तो कल से गुंडई शुरू हो जाएगी। जो अपराधी प्रवृत्ति के लोग हैं वो परेशान करेंगे। मैनपुरी में पहले एक गाड़ी निकलती थी, उसमें 7 रायफल होती थी। योगी जी के शासन में अब रायफल जंग खा रही है। लोगों को उसी उत्पीड़न से मुक्ति दिलाने का भरोसा हम दे रहे हैं। जैसे लोग भय के वातावरण से मुक्त होकर निकलेंगे उसी का परिणाम होगा कि कमल खिलेगा। भगवा लहराएगा, साइकिल का पता नहीं चलेगा। सवाल: भाजपा से इस बार ठाकुर नाराज हैं, क्या कहेंगे? जवाब: ठाकुर, ब्राह्मण, बनिया हर वर्ग चुनाव लड़ेगा। ठाकुर तो अगुवाई करेगा। हमेशा अगुवाई की है अभी भी करेगा। पश्चिम में क्या है, वहां की बातें वहां होंगी। यहां फिरोजाबाद हो या मैनपुरी हो, यहां ठाकुर बिरादरी पूरी तरह से साथ है। मोदी लहर मे

Dainik Bhaskar JNU की वाइस चांसलर बोलीं- यहां मुफ्तखोरों की समस्या:स्टूडेंट अपने कोर्स की अवधि से ज्यादा रुकते हैं, बिना अनुमति गेस्ट आते हैं

दिल्ली की जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी की वाइस चांसलर शांतिश्री धूलीपुडी पंडित ने बताया कि यूनिवर्सिटी फ्रीलोडर्स यानी मुफ्तखोरों से परेशान है। यहां कई स्टूडेंट अपने कोर्स की अवधि पूरी होने के बाद भी होस्टल में रह रहे हैं, वहीं कई अवैध मेहमान भी यहां रुके हुए हैं। VC पंडित ने ये बातें न्यूज एजेंसी PTI को इंटरव्यू में कहीं। उन्होंने बताया कि उन्होंने होस्टल एडमिनिस्ट्रेशन को सख्त हिदायत दी है कि किसी भी स्टूडेंट को पांच साल से ज्यादा होस्टल में न रहने दें। पंडित से पूछा गया कि ऐसे आरोप लगते हैं कि JNU में टैक्सपेयर्स के पैसों पर कई मुफ्तखोर रह रहे हैं। इसके जवाब में उन्होंने कहा कि ये बात बिल्कुल सही है। यूनिवर्सिटी में मुफ्तखोरों की संख्या बढ़ गई है। VC बोलीं- जब मैं यहां स्टूडेंट थी, तब भी ऐसे स्टूडेंट हुआ करते थे पंडित खुद इसी यूनिवर्सिटी से पढ़ी हुई हैं। पंडित ने चेन्नई के प्रेसिडेंसी कॉलेज से मास्टर्स करने के बाद 1985 से 1990 के बीच JNU से MPhil और PhD किया था। उन्होंने कहा कि जब मैं स्टूडेंट हुआ करती थी, ये समस्या तब भी थी, पर अब ये बढ़ गई है। तब भी कई स्टूडेंट समय पूरा होने के बाद भी यहां रुकते थे, पर तब उनकी संख्या कम हुआ करती थी। JNU में कुछ स्टूडेंट्स को सब कुछ मुफ्त और सब्सिडी पर चाहिए। JNU की कैंटीन लोकसभा की कैंटीन से सस्ती है। पर हमारे समय में टीचर्स काफी स्ट्रिक्ट हुआ करते थे। जब मैं पीसचडी कर रही थी, तो मेरी रिसर्च को सुपरवाइज करने वाले प्रोफेसर ने कहा था कि अगर तुमने साढ़े चार साल में अपनी रिसर्च पूरी नहीं की, तो तुम्हें यहां से जाना पड़ेगा। मुझे पता था कि प्रोफेसर मेरी फेलोशिप को एक्सटेंड करने की एप्लीकेशन पर साइन नहीं करेंगे। तब से अब में हालात बदल गए हैं। कई प्रोफेसर अब इस तरह के एक्सटेंशन की इजाजत दे रहे हैं। इसलिए मुफ्तखोरों की संख्या बढ़ गई है। UPSC की तैयारी करने वाले लोग यहां रुकते हैं पंडित ने कहा कि कैंपस में ऐसे लोग भी हैं जो अवैध गेस्ट हैं, जो JNU के स्टूडेंट नहीं हैं, पर यहां रह रहे हैं। वे या तो UPSC की तैयारी कर रहे हैं, या किसी और एग्जाम की। ऐसे लोगों के लिए JNU रहने की सबसे सस्ती जगह है। साउथवेस्ट दिल्ली में और आपको रहने की ऐसे जगह मिलेगी, जहां हरियाली हो और ऐसे ढाबे हों जहां सस्ता खाना मिलता हो। स्टूडेंट्स के लिए ID कार्ड रखना अनिवार्य किया

Dainik Bhaskar मुंबई में तेज रफ्तार कार का कहर:VIDEO:गावदेवी इलाके में हुआ रोड एक्सीडेंट; सड़क पार कर रही लड़कियों को टक्कर मारी

मुंबई में तेज रफ्तार कार के कहर का वीडियो वायरल हो रहा है । गावदेवी इलाके में तेज रफ्तार कार ने दो लड़कियों को टक्कर मार दी। घटना के वक्त दोनों लड़कियां सड़क पार कर रही थी, तभी अचानक से तेज रफ्तार कार पीछे से टक्कर मार दी। पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। हादसे के बाद कार चालक फरार हो गय। पुलिस ने अज्ञात कार चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। फिलहाल दोनों लड़कियों का अस्पताल में इलाज चल रहा है।