Dainik Bhaskar Dainik Bhaskar

Dainik Bhaskar मोदी बोले- कांग्रेस आपका सोना-चांदी हड़पना चाहती है:आपकी मेहनत की कमाई उनमें बांटेगी, जिनके ज्यादा बच्चे हैं

राजस्थान के बांसवाड़ा में रविवार को पीएम मोदी ने कहा- अगर कांग्रेस की सरकार बनेगी तो हरेक की प्रॉपर्टी का सर्वे किया जाएगा। हमारी बहनों के पास सोना कितना है, इसकी जांच की जाएंगी। चांदी का हिसाब लगाया जाएगा। ये गोल्ड है, बहनों का और जो संपत्ति है वो सबको समान रूप से वितरित कर दी जाएगी। क्या आपकी संपत्ति को सरकार को हैक करने का अधिकार है क्या। क्या आपकी मेहनत करके कमाई गई संपत्ति को सरकार को ऐंठने का अधिकार है। मेरी माताओं-बहनों की जिंदगी में सोना सिर्फ शो करने के लिए नहीं होता है। उसके स्वाभिमान से जुड़ा हुआ है। उसका मंगलसूत्र सोने की कीमत का मुद्दा नहीं है, उसके जीवन के सपनों से जुड़ा है, उसे छीनने की बात कर रहे हो अपने घोषणा-पत्र में। गोल्ड ले लेंगे, सबको वितरित कर देंगे। पहले जब उनकी सरकार थी, तब उन्होंने कहा था देश की संपत्ति पर पहला अधिकार मुसलमानों का है। इसका मतलब ये संपत्ति इकट्‌ठी करके किसको बांटेंगे, जिनके ज्यादा बच्चे हैं, उनको बांटेंगे, घुसपैठियों को बांटेंगे। क्या आपकी मेहनत की कमाई का पैसा घुसपैठियों को दिया जाएगा। आपको मंजूर है ये।

Dainik Bhaskar महुआ मोइत्रा के पास 80 लाख की हीरे की अंगूठी:चुनावी हलफनामे में खुलासा- 2.72 लाख का चांदी का डिनर सेट, लंदन में बैंक अकाउंट भी

पश्चिम बंगाल के कृष्णानगर से TMC उम्मीदवार महुआ मोइत्रा ने शुक्रवार 19 अप्रैल को अपना नामांकन दाखिल कर दिया। नदिया जिला मजिस्ट्रेट ऑफिस में रिटर्निंग अधिकारी को दिए हलफनामे में महुआ ने बताया है कि उनकी संपत्त में 80 लाख की हीरे की अंगूठी, 2.72 लाख का चांदी का डिनर सेट और 30 लाख का एक आर्ट वर्क भी शामिल है। लोकसभा सचिवालय ने कैश फॉर क्वेरी केस में 8 दिसंबर 2023 को महुआ की लोकसभा सदस्यता खत्म कर दी थी। 2019 के लोकसभा चुनावों में महुआ मोइत्रा ने 6 लाख 14 हजार 872 वोटों के साथ जीत हासिल की थी। जबकि भाजपा के कल्याण चौबे को 5 लाख 51 हजार 654 वोट मिले थे। 14 पेज का चुनावी हलफनामा, इसमें FIR का जिक्र भी महुआ ने रिटर्निंग अधिकारी को दिए 14 पेज के हलफनामे में अपनी कुल आय और संपत्ति की घोषणा की है। महुआ की मौजूदा कमाई 12 लाख 7 हजार 541 रुपए है। यह अमाउंट 2018-19 की तुलना में ज्यादा है। 2019 में उनकी आय 5 लाख 51 हजार 80 रुपए थी। महुआ की अन्य घोषित संपत्ति में 9.41 लाख का 150 ग्राम सोना, 2.72 लाख एक चांदी का डिनर सेट, 1.17 लाख का एक चांदी का चाय सेट और 8 लाख के जेवर शामिल हैं। ज्वेलरी की कुल कीमत 3.5 करोड़ रुपए है। महुआ ने यह भी बताया कि उनके खिलाफ एक क्रिमिनल केस दर्ज है। जिसकी जांच चल रही है। यह केस CBI ने 21 मार्च 2024 को दर्ज किया है। महुआ के पास अपनी जमीन या घर नहीं, लेकिन विदेशों में बैंक खाते चुनावी हलफनामे के अनुसार महुआ के पास खेती या आवासीय संपत्ति जैसी कोई अचल संपत्ति नहीं है। लेकिन उनके पास कई बैंक खाते हैं, जिसमें लंदन में नेटवेस्ट बैंक खाता भी शामिल है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इसमें 5 लाख 35 हजार 850 रुपए बैलेंस है। महुआ के नाम प्राइवेट बैंक में 33.4 लाख और 1.45 करोड़ रुपए की दो एफडी भी हैं। महुआ मोइत्रा मूलत: बैंकर हैं। बेसिक एजुकेशन के बाद मोइत्रा हायर एजुकेशन के लिए अमेरिका गईं। बाद में उनकी नौकरी लंदन के बैंक में लगी। कुछ सालों में उनका नौकरी से मोह भंग हुआ और वे राजनीति में आ गईं। कैश फॉर क्वेरी केस में गई थी महुआ की सांसदी BJP सांसद निशिकांत दुबे ने मुहआ पर आरोप लगाया था कि उन्होंने लोकसभा में पैसे लेकर सवाल पूछे हैं। निशिकांत ने इसकी शिकायत लोकसभा स्पीकर ओम बिरला से की थी। मामले की जांच के लिए एथिक्स कमेटी बनाई गई थी। एथिक्स कमेटी की रिपोर्ट में महुआ को

Dainik Bhaskar एक्सप्रेस-वे पर हादसा, दूल्हे के भाई समेत 5 की मौत:नोएडा से देवरिया जा रही थी बारात, आगरा में टकराई कार; आज होने वाली शादी कैंसिल

नोएडा-आगरा एक्सप्रेस-वे पर तेज रफ्तार अर्टिगा कार डिवाइडर से टकराकर पलट गई। हादसे में दूल्हे के भाई समेत 5 लोगों की मौत हो गई, जबकि 3 लोग घायल हो गए। सभी शादी समारोह में शामिल होने के लिए दिल्ली से देवरिया जा रहे थे। कार की स्पीड तेज थी। इस दौरान ड्राइवर को झपकी आ गई। हादसा शनिवार देर रात हुआ। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को SN मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। मरने वालों में दूल्हे का भाई भी शामिल है। हादसे के बाद घरवालों ने शादी कैंसिल कर दी है। मरने वालों वालों की पहचान नोएडा के रहने वाले गौतम (दूल्हे का भाई), चंदन (32), सुदेश (28) और पटना निवासी संजीव शर्मा, प्रवीण के रूप में हुई है। नोएडा के रहने वाले राहुल, कुलदीप और गाजियाबाद के अजय कुमार गंभीर रूप से घायल हैं। कार में शराब की बोतलें मिलीं ACP एत्मादपुर सुकन्या शर्मा ने बताया कि ग्रेटर नोएडा के तिगड़ी में रहने वाले संतोष की 21 अप्रैल (आज) को शादी थी। बस और कारों से बारात नोएडा से देवरिया जा रही थी। अर्टिगा कार में 8 लोग सवार थे। इनमें दूल्हे का भाई भी था। तेज स्पीड और झपकी आने की वजह से हादसा हुआ है। इस कार के पीछे-पीछे आ रहे अन्य बाराती हादसे के बाद वहीं रुक गए। उन्होंने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने कार में फंसे लोगों को बमुश्किल बाहर निकाला गया। हादसे में 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस कर्मियों ने घायलों को कार से निकाल कर SN मेडिकल कॉलेज पहुंचाया। वहां एक और घायल ने दम तोड़ दिया। कार में शराब की बोतल भी मिली हैं। सभी एंब्रॉयडरी का काम करते थे पुलिस के अनुसार, सभी एंब्रॉयडरी का काम करते थे। संजीव शर्मा दूल्हे का पड़ोसी है। चंदन और सुदेश दूल्हे के भाई के दोस्त हैं। प्रवीण रिश्तेदार है। कार सुदेश की थी और वह ही खुद ड्राइव कर रहा था।

Dainik Bhaskar चुनाव आयोग ने शिवसेना (UBT) को नोटिस भेजा:कैंपेन सॉन्ग से भवानी शब्द हटाने को कहा, उद्धव बोले- नहीं हटाऊंगा, जो करना है करे

चुनाव आयोग ने रविवार को शिवसेना (UBT) को नोटिस भेजकर कैंपेन सॉन्ग से 'भवानी' शब्द हटाने को कहा है। आयोग ने कहा कि यह शब्द हिंदू देवी से जुड़ा हुआ शब्द है। इलेक्शन में इस तरह के धार्मिक नारे का इस्तेमाल नहीं कर सकते। आयोग के नोटिस पर उद्धव ठाकरे ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि वे अपने थीम सॉन्ग से भवानी शब्द को नहीं हटाएंगे। आयोग को जो कार्रवाई करनी है करे। उद्धव ने आगे कहा कि बीजेपी नेता कई बार धर्म के नाम पर वोट मांग चुके हैं, लेकिन उनके खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई। चुनाव आयोग पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह पर कार्रवाई करे। दरअसल, उद्धव गुट ने इलेक्शन कैंपेन के लिए 16 अप्रैल को प्रमोशन सॉन्ग रिलीज किया था, जिसमें ‘भवानी’ शब्द का जिक्र है। उद्धव के 2 बड़े बयान ... 1. मोदी-शाह धर्म के नाम पर वोट मांगते हैं उद्धव ने कहा कि कर्नाटक के चुनाव में PM मोदी ने जय बजरंग बली बोलकर वोट देने की बात कही। अमित शाह ने MP विधानसभा चुनाव में लोगों को मुफ्त में राम मंदिर के दर्शन कराने की बात की। इसको लेकर मैंने इलेक्शन कमीशन को लेटर लिखा था। मैंने पूछा था कि प्रधानमंत्री और गृह मंत्री धर्म के नाम पर वोट मांग रहे तो क्या उस पर चुनाव आयोग करवाई करेगा, लेकिन आज तक मुझे इस लेटर का जवाब नहीं मिला। 2. महाराष्ट्र की कुल देवी का अपमान उद्धव ने कहा हमने भाजपा की तरह हिंदू धर्म के नाम पर वोट की भीख नहीं मांगी। न ही कहा कि जो जय भवानी कहेगा, उसे वोट देना है, लेकिन फिर भी हमे चुनाव आयोग ने नोटिस हमें भेजा। चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र का अपमान किया। देवी तुलजा भवानी महाराष्ट्र की कुल देवी है। उनका अपमान हम बिल्कुल बर्दाश्त नही करेंगे। हम अपने थीं सांग में से भवानी और हिंदू धर्म नहीं हटाएंगे। आज चुनाव आयोग ने जय भवानी बोलने पर आपत्ति जताई है। कल जय शिवाजी बोलने पर आपत्ति जताएंगे। यह बर्दाश्त नही किया जाएगा। शिवसेना (UBT) का थीम सॉन्ग- तानाशाही के खिलाफ मशाल जलेगी शिवसेना (UBT) ने सोशल मीडिया हैंडल पर 16 अप्रैल को थीम सॉन्ग शेयर किया। इस वीडियो के अंत में शिवसेना सपोर्टर जय भवानी का नारा लगा रहे हैं। यह वीडियो शेयर करते हुए पार्टी ने लिखा कि तानाशाही के खिलाफ शिवसेना की मशाल जलेगी। वीडियो के अंत ठाकरे परिवार की तीन पीढ़ियों को एक साथ देखा जा सकता है। यहां बाला साहेब ठाकरे के साथ उद

Dainik Bhaskar सूरत में कांग्रेस कैंडिडेट नीलेश कुंभाणी का नामांकन रद्द:फॉर्म में चारों गवाहों के हस्ताक्षर में थी गड़बड़ी, अब डमी कैंडिडेट लड़ेगा चुनाव

गुजरात के सूरत में कांग्रेस कैंडिडेट नीलेश कुंभाणी का नामांकन फॉर्म रद्द कर दिया गया है। उनके पर्चे में गवाहों के हस्ताक्षर में गड़बड़ी थी। डीईओ सौरभ पारधी ने शनिवार को इस मामले में स्पष्टीकरण मांगते हुए कुंभाणी से को रविवार सुबह 11 बजे तक का समय दिया था। नामांकन पत्र रद्द करने को लेकर आज कलेक्टर और चुनाव अधिकार के समक्ष सुनवाई हुई। सुनवाई के दौरान फॉर्म पर हस्ताक्षर करने वाले चारों गवाह भी नदारद थे। इसके चलते आखिरकार चुनाव अधिकारी ने नीलेश कुंभाणी का फॉर्म रद्द कर दिया। डमी कैंडिडेट लड़ेगा चुनाव नीलेश कुंभाणी के डमी कैंडिडेट के तौर पर सुरेशभाई पडसाला ने भी फॉर्म भरा है। अब कांग्रेस की ओर से पडसाला चुनाव लड़ेंगे। गौरतलब है कि गुजरात की 26 सीटों के लिए 7 मई को वोट डाले जाएंगे। इसके लिए नामांकन की अंतिम तारीख 19 अप्रैल थी। फॉर्म रद्द करने का कोई प्रावधान नहीं: गोहिल अध्यक्ष शक्तिसिंह गोहिल ने कहा, फॉर्म और आवेदन में समर्थकों के हस्ताक्षर करवाकर एफएसएल को भेजने का अनुरोध किया गया है। दोनों पर एक ही व्यक्ति के हस्ताक्षर हैं। इस मामले को लेकर कांग्रेस की कानूनी टीम हाई कोर्ट जाएगी। चुनाव याचिका बनाने के लिए ड्राफ्ट तैयार कर लिया गया है। कानून में फॉर्म रद्द करने का कोई प्रावधान नहीं है। अर्जुन मोढवाडिया ने रची साजिश: कांग्रेस इस मामले में कांग्रेस के जोनल प्रवक्ता अनुप राजपूत ने कहा कि हार्दिक पटेल और अर्जुन मोढवाडिया ने नीलेश कुंभाणी का पर्चा रद्द करने की साजिश रची है। जब ये दोनों कांग्रेस में थे, तब नीलेश कुंभाणी से उनके घनिष्ठ संबंध थे। ये दोनों उनके आसपास के लोगों को भी अच्छी तरह से जानते हैं। इन्हीं लोगों ने उन गवाहों का अपहरण कर लिया है। अगर पुलिस अभी जांच शुरू कर दे तो सच सामने आने में 16 मिनट भी नहीं लगेंगे। कौन हैं नीलेश कुंभाणी कंस्ट्रक्शन कारोबार से जुड़े नीलेश कुंभाणी को कांग्रेस से लंबे समय से जुड़े हुए हैं। वे पाटीदार आंदोलन में भी सक्रिय रहे थे और उनका कार्यालय उस समय एक महत्वपूर्ण केंद्र बन गया था। कुंभाणी कांग्रेस के टिकट पर 2015 में कामरेज सीट से पार्षद भी रह चुके हैं। इसके बाद कामरेज सीटी से विधानसभा चुनाव भी लड़ा था, लेकिन बीजेपी कैंडिडेट से हार गए थे। सूरत लोकसभा सीट के लिए कुल 24 फॉर्म भरे गए सूरत लोकसभा सीट के लिए कुल 24 फॉर्म भरे गए हैं। बीजेपी ने

Dainik Bhaskar जम्मू-कश्मीर के पुंछ में आतंकियों का मददगार गिरफ्तार:पाकिस्तानी पिस्तौल और चीनी ग्रेनेड बरामद, पुलिस बोली- चुनाव से पहले अशांति फैलाने की आशंका

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने पुंछ जिले के हरि बुद्ध इलाके से रविवार (21 अप्रैल) को एक स्कूल से आतंकी के मददगार को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि आतंकी का मदद करने वाला कमरुद्दीन स्कूल का हेडमास्टर है। उसके पास से एक पाकिस्तान पिस्तौल और 2 चीनी ग्रिनेड मिले हैं। पुलिस ने कहा कि सूचना मिलने पर स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (SPG) के साथ मिलकर सर्च ऑपरेशन चलाया गया था। इसी दौरान रजिस्टर्ड ओवरग्राउंड वर्कर (OGW) को गिरफ्तार किया गया। हमें आशंका है कि लोकसभा चुनाव से पहले इलाके में अंशाति फैलाने के लिए कुछ प्लानिंग की जा रही थी। सर्च ऑपरेशन की 2 तस्वीरें पुलिस को हेडमास्टर पर पहले से शक था मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जम्मू-कश्मीर पुलिस को पहले से ही हेड मास्टर पर शक था, लेकिन सबूत न होने की वजह से कार्रवाई नहीं की गई थी। करीब दो महीने से जम्मू-कश्मीर पुलिस हेडमास्टर की हर एक्टिविटी पर नजर रख रही थी। पुलिस को शक है कि राजौरी-पुंछ में पिछले दिनों हुई आतंकी घटनाओं में कमरुद्दीन का हाथ था। जम्मू-कश्मीर में लश्कर के कई स्लीपर सेल एक्टिव जम्मू-कश्मीर में चुनावों से पहले माहौल बिगाड़ने और आतंकी घटनाओं को अंजाम देने के लिए पाकिस्तान से जुड़े आतंकी संगठन साजिश रच रहे हैं। इस मंसूबे को लेकर लश्कर-ए-तैयबा कमांडर जुनैद अहमद बट कुलगाम में छिपा है। भारतीय खुफिया एजेंसियों को पता लगा है कि आने के बाद उसने स्लीपर सेल के गुर्गों के साथ बैठक भी की है। कश्मीर में सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर सूत्रों के मुताबिक एजेंसियों ने हाल ही में एक सैटेलाइट फोन से हो रही बातचीत को इंटरसेप्ट किया था। इससे पता चला कि कश्मीर पहुंच चुके जुनैद ने अपने स्लीपर सेल से जुड़े गुर्गों को 31 मार्च को कुलगाम के गांव नौबल में एक आतंकी के घर बुलाया था। तब बड़े बगीचे में स्लीपर सेल से जुड़े 6 लोग मौजूद थे। हालांकि, उनकी पहचान नहीं हो सकी। इस मीटिंग की सूचना गृह मंत्रालय को दी गई है। इसके बाद कश्मीर में सुरक्षा एजेंसियों को हाई अलर्ट कर दिया गया है। रक्षा मंत्री ने कहा था- आतंकियों को पाकिस्तान में घुसकर मारेंगे ​​​​​​​​​​​​राजनाथ सिंह ने 5 अप्रैल को कहा था कि अगर आतंकवादी भारत में शांति भंग करने या आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने की कोशिश करते हैं, तो उन्हें करारा जवाब दिया जाएगा। अगर वे पाकिस्तान भाग जाते हैं, तो भारत उन्हें मारने के

Dainik Bhaskar AAP का आरोप- तिहाड़ में डायबिटीज एक्सपर्ट नहीं:DG जेल की AIIMS को लिखी चिट्‌ठी दिखाई; इसमें केजरीवाल के लिए डॉक्टर अपॉइंट करने की मांग

आम आदमी पार्टी ने रविवार (21 अप्रैल) को एक चिट्ठी जारी की है। ये चिट्‌ठी तिहाड़ जेल के DG संजय बेनीवाल ने AIIMS को लिखी है। इस चिट्‌ठी में CM अरविंद केजरीवाल के लिए एक सीनियर डाइबेटोलॉजिस्ट अपॉइंट करने कहा गया है। आम आदमी पार्टी ने आरोप लगाया है कि केंद्र सरकार उन्हें मारने की साजिश कर रही है। अरविंद केजरीवाल 1 अप्रैल से तिहाड़ जेल में हैं। 18 अप्रैल को उन्होंने कोर्ट से अपने डॉक्टर से कन्सल्ट करने और इंसुलिन की मांग वाली याचिका लगाई थी, जिस पर 22 अप्रैल को फैसला आना है। आम आदमी पार्टी ने ये चिट्ठी शेयर की है... सरकार का झूठ उजागर हो गया है- AAP AAP नेता सौरभ भारद्वाज ने बताया कि तिहाड़ जेल की रिपोर्ट झूठ का पुलिंदा है। सबसे पहले केजरीवाल की शुगर को बेतरतीब ढंग से मापा गया। जब भी शुगर लेवल कम हुआ है, रिपोर्ट में केवल वही रिकॉर्ड है। ये अरविंद केजरीवाल को मारने की साजिश है। अरविंद केजरीवाल बार-बार जेल प्रशासन से इंसुलिन मांग रहे हैं, लेकिन वे इसे देने के लिए तैयार नहीं हैं। केंद्र सरकार कहती रही कि केजरीवाल की देखभाल के लिए जेल में एक विशेषज्ञ मौजूद है। तिहाड़ DG के एम्स को डायबिटोलॉजिस्ट भेजने के लिए चिट्‌ठी लिखने के बाद उनका झूठ उजागर हो गया है। पत्नी सुनीता की अपील पर करवाई वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल की अपील पर तिहाड़ जेल प्रशासन ने वीडियो कॉन्फ्रेंस करवाई। जिसमें अस्पताल के एक सीनियर डॉक्टर के अलावा तिहाड़ के चिकित्सा अधिकारी भी मौजूद थे। न्यूज एजेंसी PTI के मुताबिक एक जेल अधिकारी ने बताया कि 40 मिनट की सलाह के बाद केजरीवाल को आश्वासन दिया गया कि कोई गंभीर चिंता नहीं है। उन्हें दवाएं जारी रखने की सलाह दी गई। इसकी रेगुलर जांच की जाएगी। एम्स विशेषज्ञ को सीजीएम (ग्लूकोज मॉनिटरिंग सेंसर) का पूरा रिकॉर्ड और केजरीवाल का फूड चार्ट और दवाओं की डिटेल दी गई थी। जेल अधिकारी का कहना है कि इंसुलिन का मुद्दा केजरीवाल ने नहीं उठाया था और न ही डॉक्टरों ने इसका सुझाव दिया था। 4 पॉइंट्स में समझें केजरीवाल की डायबिटीज का मामला जेल आने से महीनों पहले छोड़ दी थी इंसुलिन तिहाड़ के अफसर ने शनिवार 20 अप्रैल को दावा किया कि केजरीवाल जेल आने के महीनों पहले इंसुलिन लेना बंद कर चुके थे। वे (केजरीवाल) सामान्य एंटी-डायबिटीज दवा मेटफॉर्मिन खाते हैं। ये रिपोर्ट दिल्ली

Dainik Bhaskar कॉन्स्टेबल को नहीं मिली छुट्‌टी, सिपाही पत्नी-बच्ची की मौत:जालौन में तैनाती, आगरा में होनी थी डिलीवरी, मौत के बाद लिखा- मुझे माफ कर देना

जालौन में एक कॉन्स्टेबल की सिपाही पत्नी और नवजात की मौत हो गई। शुक्रवार को पत्नी को प्रसव पीड़ा शुरू हुई। इसका पता चलते ही कॉन्स्टेबल ने थाना अध्यक्ष को छुट्‌टी के लिए एप्लिकेशन दी, मगर उन्होंने छुट्टी नहीं दी। इस पर उसने घरवालों को फोन कर पत्नी को अस्पताल ले जाने के लिए कहा। इसके बाद घरवाले महिला को अस्पताल ले गए। वहां उसने एक बच्ची को जन्म दिया। लेकिन, दोनों की हालत खराब थी। डॉक्टरों ने दोनों को आगरा रेफर कर दिया। आगरा ले जाते वक्त मां और नवजात बेटी दोनों की मौत हो गई। पत्नी-बेटी की मौत के बाद शनिवार को कॉन्स्टेबल ने सोशल मीडिया पर लिखा- मुझे माफ कर देना। महिला भी सिपाही थी और फिलहाल वह रेलवे पुलिस में तैनात थी। इस घटना के बारे में SP को पता चला, तब उन्होंने कॉन्स्टेबल को 1 महीने की छुट्‌टी दे दी। SP डॉ. ईरज राजा ने कहा- थाना अध्यक्ष अर्जुन सिंह ने गलती की है, उन्हें सिपाही को छुट्‌टी देनी चाहिए थी। ASP असीम चौधरी ने बताया कि विभागीय जांच में थाना अध्यक्ष दोषी पाए गए हैं। उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी। विकास को 30 दिन की EL देकर घर भेजा गया है। पहले भी उसने जब छुट्‌टी मांगी, तब दी गई थी। उसे 25 दिन की छुट्टी दी जा चुकी है। 2018 बैच का सिपाही है विकास मैनपुरी के बेला हार थाना क्षेत्र का रहने वाला विकास निर्मल 2018 बैच का सिपाही है। 2022 में उसकी शादी ज्योति से हुई थी। ज्योति भी कॉन्स्टेबल थी और इन दिनों उसकी तैनाती GRP में थी। मगर, प्रेग्नेंट होने की वजह से वह परिवार के साथ गांव में ही रह रही थी। वहीं, विकास की तैनाती जालौन के रामपुरा थाने में है। इससे पहले वह जालौन के ही सिरसा कलार थाने में तैनात था। पत्नी के प्रेग्नेंट होने के चलते विकास अक्सर पत्नी की देखरेख और अस्पताल में दिखने के लिए छुट्‌टी लेकर घर जाया करता था। वह पत्नी का इलाज आगरा में करवा रहा था। डिलीवरी के लिए भी उसे पत्नी को आगरा में ही भर्ती करवाना था। ज्योति की डिलीवरी का समय नजदीक था। 1 महीने पहले ही सारे चेकअप करवाकर लौटा था 1 महीने पहले विकास ने पत्नी का चेकअप करवाया था। इसके बाद वह ड्यूटी पर जालौन लौट आया था। शुक्रवार को पत्नी को अचानक प्रसव पीड़ा हुई। विकास ने तत्काल थाना अध्यक्ष अर्जुन सिंह को एप्लिकेशन दी कि उसे पत्नी अस्पताल में दिखाने के लिए घर जाना है। मगर थाना अध्यक्ष ने एप्लिकेशन रिजे

Dainik Bhaskar पूर्व RBI गवर्नर बोले- फ्रीबीज पर श्वेत पत्र लाए सरकार:इसके फायदे और नुकसान लोगों को बताए, समाप्त करने पर भी चर्चा की जरूरत

पॉलिटिकल पार्टिज की ओर से ऑफर की जाने वाली फ्रीबीज यानी मुफ्त की उपहारों (बोलचाल की भाषा में- रेवड़ी) पर सरकार को श्वेत पत्र लाने की जरूरत है। यह बात रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) के पूर्व गवर्नर डी. सुब्बाराव ने कही है। पीटीआई-भाषा के साथ एक इंटरव्यू में पूर्व गवर्नर ने कहा, 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लीडरशिप में सरकार की जिम्मेदारी है कि वह लोगों को इन मुफ्त उपहारों के फायदे और नुकसान के बारे में जागरूक करे। उन्होंने कहा कि फ्रीबीज पर एक व्यापक डीस्कशन की जरूरत है कि कैसे राजनीतिक दलों को ऐसा करने से रोका जाए।' जरूरतमंद लोगों के लिए जरूरी उन्होंने कहा कि भारत जैसे गरीब देश में यह सरकार की जिम्मेदारी है कि वह समाज के सबसे कमजोर तबके के लोगों को कुछ मुफ्त सुविधाएं दे। साथ ही यह भी देखे कि इन फ्री सुविधाओं की जरूरत कब तक है। 2008 से 2013 तक RBI के 22वें गवर्नर थे सुब्बाराव ​​​​​​​दुव्वुरी सुब्बाराव 1972 बैच के आंध्र प्रदेश कैडर के IAS ऑफिसर हैं। 5 सितंबर 2008 से 4 सितंबर 2013 तक RBI के 22वें गवर्नर थे। RBI से हटने के बाद, वह पहले नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ सिंगापुर और बाद में पेन्सिलवेनिया विश्वविद्यालय में एक विजिटिंग फेलो रहे। मुख्य चुनाव आयुक्त ने भी उठाया था सवाल पिछले साल 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान करते समय मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने फ्रीबीज स्कीम पर सवाल उठाया था। उन्होंने कहा कहा था, 'पता नहीं क्यों, सभी सरकारों को 5 साल याद नहीं आती, आखिरी महीने या 15 दिन में ही सभी घोषणाएं करने की याद आती है, लेकिन ये राज्य सरकारों का अधिकार है।' PM भी मानते हैं- रेवड़ी कल्चर को हटाना है करीब दो साल पहले PM नरेंद्र मोदी ने कहा था 'हमें देश की रेवड़ी कल्चर को हटाना है। रेवड़ी बांटने वाले कभी विकास के कार्यों जैसे रोड नेटवर्क, रेल नेटवर्क का निर्माण नहीं करा सकते। ये अस्पताल, स्कूल और गरीबों को घर नहीं बनवा सकते।' PM मोदी ने युवाओं से इस पर विशेष रूप से काम करने की बात कही और कहा कि ये रेवड़ी कल्चर आने वाली पीढ़ियों के लिए घातक साबित होगा।'

Dainik Bhaskar छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सली मुठभेड़:एक नक्सली के मारे जाने की खबर; कार्रवाई जारी,बस्तर में पिछले 3 महीने में 79 माओवादी ढेर

छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ चल रही है। रविवार सुबह से भैरमगढ़ थाना क्षेत्र में दोनों तरफ से जमकर गोलीबारी हो रही है। मुठभेड़ में एक नक्सली के मारे जाने की खबर है। पुलिस ने मौके से हथियार समेत विस्फोटक सामान बरामद कर लिया है। अफसरों का कहना है कि, मुठभेड़ जारी है। बस्तर में चुनाव खत्म होने के बाद जवान एक बार फिर भैरमगढ़ केशकुतुल इलाके में सर्च ऑपरेशन पर निकले हुए थे। यहां नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना थी। जैसे ही जवान माओवादियों के कोर इलाके में पहुंचे तो नक्सलियों ने फायर खोल दिया। जिसके बाद जवानों ने भी मोर्चा संभाला और गोलियों का जवाब दिया। पिछले तीन महीने में बस्तर के अलग-अलग जिलों में हुई मुठभेड़ में पुलिस फोर्स ने अब तक कुल 79 माओवादियों को ढेर कर दिया है। इनमें 16 अप्रैल को 29 नक्सली सिर्फ कांकेर में ही मारे गए। इन पर लाखों रुपए का इनाम भी घोषित था। एनकाउंटर का लाइव वीडियो भी सामने आया था। खबर अपडेट हो रही है... नक्सली मुठभेड़ से जड़ी ये खबरें भी पढ़िए... 1. 29 नक्सलियों के एनकाउंटर का VIDEO:लंच के बाद मीटिंग की तैयारी में थे माओवादी; तभी जवानों ने घेरकर शुरू कर दी फायरिंग छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में 16 अप्रैल को पुलिस और नक्सलियों के बीच करीब साढ़े 5 घंटे तक मुठभेड़ हुई। DRG और BSF के जवानों ने माओवादियों के ठिकाने में घुसकर उनके 29 नक्सलियों को मार गिराया। मुठभेड़ के वक्त नक्सली दोपहर का खाना खाकर बेफिक्र होकर बैठे थे। पूरी खबर यहां पढ़िए... 2. मारे गए नक्सली का भाई बोला- बहुत समझाया, नहीं माना:कांकेर मुठभेड़ के बाद आसपास के गांवों में सन्नाटा; जगह-जगह नक्सल पोस्टर-बैनर और स्मारक छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में मंगलवार को हुई मुठभेड़ में मारे गए 29 नक्सलियों में लिंगाराम पोड्ढी का चचेरा भाई और सक्रिय नक्सली सुक्कू भी शामिल है। लिंगाराम ने बताया कि वे छोटे बेटिया के पास अकामेटा गांव के रहने वाले हैं। सुक्कू उसी की उम्र का था और दोनों साथ ही खेले और बड़े हुए हैं। सुक्कू ने तो स्कूल की पढ़ाई भी की थी, लेकिन कैसे वो प्रतिबंधित भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) में शामिल हुआ, ये मालूम नहीं। लिंगाराम ने कहा कि जो हुआ अच्छा हुआ। पूरी खबर यहां पढ़िए... 3. BSF इंस्पेक्टर ने कहा-नक्सली मारकर फिर दूंगा मूंछों पर ताव:कांकेर एनकाउंटर में रमेशचं

Dainik Bhaskar मोदी बोले- 2014 के बाद ED ने 7,000 छापे मारे:5 हजार केस दर्ज किए, इनमें नेताओं के खिलाफ सिर्फ 3%, फिर भी विपक्ष को तकलीफ

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विपक्ष के ED के गलत इस्तेमाल करने के आरोपों पर जवाब दिया। उन्होंने कहा कि 2014 के बाद ED की एफिशियेंसी बढ़ी है। 2014 के पहले प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (PMLA) के तहत 1800 केस दर्ज किए गए थे। हमारी सरकार आने के बाद ED ने 5 हजार केस दर्ज किए हैं। इनमें से सिर्फ 3% केस ही नेताओं के खिलाफ दर्ज किए गए हैं। फिर भी विपक्ष को तकलीफ है। मोदी ने एशियानेट को दिए इंटरव्यू में कहा- 2014 के पहले ED ने 84 जगहों पर छापे मारे थे। हमारी सरकार आने के बाद 7 हजार छापे मारे गए हैं। अगर कोई संस्था करप्शन को खत्म करने के लिए बनी है और अगर वह अपना काम सही से कर रही है तो इसमें विपक्ष को क्या तकलीफ है। अगर इतने केस दर्ज नहीं होते तो तो विपक्ष कहता कि हमारी सरकार में ED ठीक से काम नहीं कर रही है। सवाल- फ्रीबीज को लेकर आपका क्या मानना है? मोदी- निराशा में डूबा हुआ विपक्ष हाथ-पैर मारने का प्रयास कर रहा है। देश के लोगों की मेहनत को कम नहीं आंकना चाहिए। मैंने एक बार लाल किले से कहा था- वो लोगों को गैस सब्सिडी छोड़ देनी चाहिए जो अफॉर्ड कर सकते हैं। इसके बाद 1 करोड़ से ज्यादा लोगों ने सब्सिडी छोड़ी है। कोरोना के समय मेरे आह्वान पर सांसदों ने अपनी सैलरी त्याग दी। गरीबों की हैंड होल्डिंग होनी चाहिए। हम देश के हर नागरिक को एम्पावर करना चाहते हैं। कांग्रेस के गरीबी हटाओ के नारे को जनता ने 5 दशक तक सुना है। अब पहली बार जनता सुन रही है कि 25 करोड़ लोग गरीबी से बाहर निकले है। इसे गरीबों का एम्पावरमेंट कहा जाता है। सवाल मिडिल-ईस्ट के साथ अब देश के अच्छे संबंध बन रहे हैं। ऐसा पहले कभी क्यों नहीं हुआ? मोदी- पिछली सरकारें दो काम करती थी, एक- ऑयल इम्पोर्ट, दूसरा सस्ते मैनपावर को मजदूरी के लिए एक्सपोर्ट करना। सरकार में आने के बाद 2015 में मैं UAE गया था। जिस देश में 25-30 लाख भारतीय रहते हों, वहां 30 साल से कोई प्रधानमंत्री नहीं गया था। 30 साल तक भारतीय भाई-बहनों को सम्मान नहीं मिला था। मैं चाहता था कि अपने केरल के भाई-बहनों से मुलाकात करूं। पिछले 10 साल में मैंने 13 बार मिडिल ईस्ट का दौरा किया है। आज UAE में भव्य मंदिर भी बन चुका है। सवाल- मिडिल क्लास के लिए देश की हेल्थकेयर की सुविधाओं को लेकर आप संतुष्ट हैं ? मोदी- जिस दिन मोदी सतुष्ट हो जाए, उस दिन आप लिख देना कि आपको उस

Dainik Bhaskar देश का पहला बिना पिलर का जैन मंदिर:राजस्थान में 550 एकड़ का कैंपस, 11 मंजिला मंदिर में 720 प्रतिमाएं होंगी स्थापित

देश का पहला जैन मंदिर, जिसमें बिना पिलर का गुफा मंदिर भी होगा। पहाड़ी की तलहटी में स्थित डोम के आकार का गुफा मंदिर 90 फीट चौड़ा और 135 फीट लंबा है। इसे बनाने में लाल पत्थरों का इस्तेमाल किया जा रहा है। करीब साढ़े पांच सौ एकड़ के कैंपस में जैन धर्म से जुड़े तमाम मंदिर और प्रतिमाएं हैं। महावीर जयंती के मौके पर हम आपको ले चलते हैं अजमेर के ज्ञानोदय तीर्थ क्षेत्र नारेली। तीर्थ निर्माण की शुरुआत से लेकर अब तक की पूरी कहानी पढ़िए... नारेली तीर्थ क्षेत्र कमेटी के कोषाध्यक्ष मिश्रीलाल जैन ने बताया कि 150 मीटर ऊंची पहाड़ी की तलहटी में बना यह बहुउद्देशीय क्षेत्र करीब साढे़ पांच सौ बीघा भूमि पर फैला है। ज्ञानसागर महाराज की समाधि नसीराबाद (अजमेर) में है। संत शिरोमणी पूज्य आचार्य 108 विद्यासागरजी की दीक्षा स्थली भी अजमेर ही है। दोनों महान आदर्श संतों की यशोगाथा को चिर स्थायी बनाने के लिए 'ज्ञानोदय तीर्थ' बनाया गया। इसी कैंपस में 11 मंजिला मंदिर भी बन रहा है। इसका काम भी लगभग पूरा हो चुका है। यहां भगवान आदिनाथ से महावीर स्वामी तक 24 तीर्थंकरों की 3-3 प्रतिमाएं विराजेंगी। हर मंजिल पर 72 और 10 मंजिलों में चारों ओर 720 प्रतिमाएं तीर्थंकरों की लगेंगी। गौशाला, स्कूल, हॉस्पिटल के अलावा भक्तों के ठहरने के लिए धर्मशाला को भी बनाया गया है। साल 1997 में सुधासागरजी महाराज का प्रथम चातुर्मास भी इसी क्षेत्र पर हुआ था। इस साल कई योजनाएं शुरू की गईं और विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास किया गया। एंट्री पर लाल पत्थरों से बना सिंहद्वार नारेली तीर्थ में एंट्री पर लाल पत्थरों से बना सिंहद्वार है। इसकी ऊंचाई 51 फीट है। इसके दोनों तरफ सुरक्षाकर्मियों के लिए 2 मंजिले कमरे बने हैं। इस द्वार से क्षेत्र के प्रमुख मंदिर आदिनाथ जिनालय में स्थापित विशाल और भव्य मनोहारी आदिनाथ की प्रतिमा के दर्शन होते हैं। इसका उद्घाटन 16 सितम्बर, 2000 को आर. के.मार्बल परिवार किशनगढ़ ने किया। आदिनाथ जिनालय में बना 'ज्ञानसागर सभागार' पहाड़ी की तलहटी में अक्षरधाम की तर्ज पर आदिनाथ जिनालय बना है। मंदिर भव्य और कलात्मक है। फव्वारे, गार्डन, धर्म आधारित कलाकृतियां आदि इसकी सुंदरता को बढ़ाती हैं। इसमें भूतल पर वृत्ताकार आकृति में 'ज्ञानसागर सभागार' है। इसके चारों तरफ दरवाजे हैं। यह खुला-खुला और हवादार है। बीच में शानदार स्टेज है। दूसरी मंजिल पर

Dainik Bhaskar लोकसभा चुनाव-2024:झारखंड में I.N.D.I.A की रैली आज, 28 दलों के नेता शामिल होंगे; BJP बोली- देश विरोधी लोग एक साथ आ रहे

झारखंड के रांची में आज I.N.D.I.A. ब्लॉक की रैली होगी। इसको उलगुलान रैली नाम दिया गया है। इसमें 28 दलों के नेता शामिल होंगे। रैली में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी, अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल, राजद नेता तेजस्वी यादव समेत कई नेता शामिल होंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रोग्राम दोपहर दो बजे से शुरू होगा। वहीं, कांग्रेस राहुल गांधी तीन बजे के करीब मंच पर पहुंचेंगे। विपक्षी नेताओं की रैली को लेकर रांची भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने कहा कि इसमें देश विरोधी, सनातन विरोधी, झारखंड विरोधी और विकास विरोधी लोग शामिल होने वाले हैं। वो लोग भी हैं, जिन्होंने झारखंड को बेचने और खरीदने का काम किया है। इससे पहले दिल्ली के रामलीला मैदान में 31 मार्च को I.N.D.I.A. ब्लॉक की लोकतंत्र बचाओ महारैली हुई थी। लोकसभा चुनाव से पहले विपक्षी गठबंधन की ये पहली बड़ी रैली थी। यह रैली 3 घंटे तक चली थी, जिसमें गठबंधन के 21 नेताओं ने जनसभा को संबोधित किया। राहुल गांधी ने कहा था- नरेंद्र मोदी जी इस चुनाव से पहले मैच फिक्सिंग की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने हमारी टीम से दो खिलाड़ियों को अरेस्ट करके अंदर कर दिया। वहीं, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बीजेपी-आरएसएस की तुलना जहर से की थी। पूरी खबर पढ़ें... देशभर में लोकसभा चुनाव से जुड़े अपडेट्स सिलसिलेवार यहां पढ़ें...

Dainik Bhaskar राजस्थान में भीषण सड़क हादसे में 9 की मौत:वैन और ट्रॉले की भिड़ंत, शादी-समारोह से लौट रहा था परिवार

झालावाड़ जिले में एक ट्रॉले और वैन की भिड़ंत में 9 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मरने वाले सभी लोग वैन में सवार थे और मध्य प्रदेश के डूंगरी में शादी-समारोह में शामिल होकर लौट रहे थे। हादसा जिले के अकलेरा थाना क्षेत्र में शनिवार सुबह 3 बजे हुआ। अकलेरा थाना प्रभारी संदीप बिश्नोई ने बताया कि एक्सीडेंट थाने से करीब 5 किलोमीटर दूर भोपाल मार्ग पर हुआ था। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और वैन में फंसे घायलों को नजदीक के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। यहां डॉक्टरों ने 9 लोगों को मृत घोषित कर दिया। वहीं, एक घायल का इलाज किया जा रहा है। पुलिस के अनुसार अकलेरा के रहने वाले अशोक कुमार (24) पुत्र घनश्याम बागरी, रोहित (16) पुत्र नंदकिशोर बागरी, हेमराज (33) पुत्र बंशीलाल बागरी, सोनू (22) पुत्र मोहनलाल बागरी, दीपक (24) पुत्र जयलाल बागरी, रविशंकर (25) पुत्र प्रेमचंद बागरी, रोहित (22) जगदीश बागरी और हरनावदा शाहजी (बारां) निवासी रामकृष्ण (20) पुत्र प्रेमचंद, सारौला (खानपुर, झालवाड़) निवासी राहुल पुत्र प्रेमचंद की हादसे में मौत हो गई।

Dainik Bhaskar हरियाणा में 4 सेकेंड में श्मशान घाट की दीवार गिरी,VIDEO:2 बच्चियों समेत 5 की मौत; गली में कुर्सी पर बैठे बात कर रहे थे

हरियाणा के गुरुग्राम में शनिवार शाम बड़ा हादसा हो गया। मदनपुरी स्थित श्मशान घाट के पीछे वाले गेट की दीवार अचानक गिर गई। इससे वहां बैठे 6 लोग इसकी चपेट में आ गए। मलबे के नीचे दबने से 2 बच्चियों समेत 5 लोगों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान वीर नगर निवासी तान्या (11), खुशबू, अर्जुन नगर निवासी देवी दयाल उर्फ पप्पू (70), मनोज गाबा (54), कृष्ण कुमार (52) के रूप में हुई है। घटना अर्जुन नगर पुलिस चौकी से लगते इलाके की है। यहां पर श्मशान घाट की 18 फीट ऊंची दीवार थी, जो गिरी है। पुलिस ने घायल दिलीप कुमार की शिकायत पर थाना न्यू कॉलोनी में श्मशान भूमि सुधार समिति प्रबंधन के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया है। गली में बैठकर बात कर रहे थे घटना का एक CCTV वीडियो भी सामने आया है, जिसमें कुछ लोग दीवार के साथ गली में कुर्सियों पर बैठे हैं। 4 सेकेंड के अंदर अचानक दीवार गिरती है और वे नीचे दब जाते हैं। दीवार को गिरता देख वे कुर्सियों से उठ कर भागने की कोशिश करते हैं, लेकिन सब इतनी जल्दी हुआ कि वह संभल नहीं पाए। इसके बाद आसपास के लोग तुरंत घटनास्थल पर पहुंचते हैं और मलबा हटाना शुरू कर देते हैं। इसके बाद मलबे में दबे लोगों को बाहर निकालकर तुरंत प्राइवेट अस्पताल ले जाया गया। वहां इलाज के दौरान पप्पू, कृष्ण, मनोज और मासूम बच्ची खुशबू की मौत हो गई। गुरुग्राम पुलिस ने मौके पर पहुंच कर छानबीन की और शवों को कब्जे में ले लिया। मौके पर मौजूद अभिसार ने बताया कि दीवार के साथ यहां लकड़ियां डाली गई हैं। इस वजह से दीवार झुक गई थी। कुछ लोग गली में दीवार के साथ बैठे हुए थे। बच्चे इसके पास खेल रहे थे तो अचानक दीवार गिर गई। वहां खड़ी कुछ बाइकें भी मलबे के नीचे दब गईं। देखें हादसे से जुड़े PHOTOS...