Dainik Bhaskar Dainik Bhaskar

Dainik Bhaskar भास्कर अपडेट्स:अयोध्या स्टेशन पर मालगाड़ी पटरी से उतरी, कोई घायल नहीं; रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

उत्तर प्रदेश के अयोध्या जंकशन पर शनिवार देर रात मालगाड़ी पटरी से उतर गई। हादसे में किसी के भी घायल होने की सूचना नहीं है। रेस्क्यू ऑपरेशन और रिपेयर वर्क रविवार सुबह तक जारी रहा। रेलवे अधिकारियों ने कहा- ट्रेन के पटरी से उतरने का कारण अभी तक पता नहीं लग पाया है। अरुणाचल प्रदेश के पश्चिम कामेंग में 3.0 तीव्रता का भूकंप आया अरुणाचल प्रदेश के पश्चिम कामेंग में शाम 6 बजकर 51 मिनट पर 3.0 तीव्रता का भूकंप आया। भूकंप जमीन से 5 किमी नीचे था। झटकों के कारण किसी तरह के जान-माल के नुकसान की जानकारी सामने नहीं आई है।

Dainik Bhaskar यूपी-बिहार सहित 6 राज्यों में आज हीटवेव का अलर्ट:ओडिशा में सबसे ज्यादा 45 डिग्री तापमान; बेंगलुरु में 5 महीने बाद बारिश ने दिलाई राहत

देश के 6 राज्यों में रविवार (21 अप्रैल) को हीटवेव का अलर्ट है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने शनिवार (20 अप्रैल) को ओडिशा और पश्चिम बंगाल में अगले दो दिनों के लिए हीटवेव का ऑरेंज अलर्ट जारी किया। झारखंड, बिहार, उत्तर प्रदेश और तमिलनाडु में अगले पांच दिनों के लिए हीटवेव का येलो अलर्ट है। ओडिशा में हीटवेव का असर सबसे ज्यादा है। यहां आज दिन का तापमान 45 डिग्री तक पहुंच सकता है। शनिवार को राज्य का बारीपदा देश का सबसे गर्म स्थान रहा। यहां दिन का तापमान 45.2 डिग्री दर्ज किया गया। दूसरी तरफ, गर्मी और पानी की कमी से जूझ रहे बेंगलुरु में पांच महीने बाद बारिश हुई। यहां आखिरी बारिश 23 नवंबर को हुई थी। गोवा में भी आंधी, बिजली के साथ बारिश हुई। पांच दिन के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने तेलंगाना में अलग-अलग स्थानों पर 26 अप्रैल तक हल्की से तेज बारिश की संभावना जताई है। इसके अलावा उत्तर भारत के कुछ हिस्सों में 24 अप्रैल तक आंधी-बिजली के साथ बारिश हो सकती है। केरल, आंध्र प्रदेश और कर्नाटक में छिटपुट वर्षा हो सकती है। जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित-बाल्टिस्तान, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में 26 अप्रैल के दौरान बारिश और बर्फबारी की संभावना है। अगले 2 दिनों का मौसम का अनुमान 22 अप्रैल: पश्चिम बंगाल-ओडिशा में हीटवेव का अलर्ट 23 अप्रैल: मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ में धूलभरी आंधी, बिहार में हीटवेव मानसून को लेकर 2 अनुमान 1. मौसम विभाग का अनुमान- मानसून सामान्य से बेहतर रहेगा, राजस्थान, मध्य प्रदेश समेत 20 राज्यों में अच्छी बारिश होगी भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने सोमवार को बताया कि इस बार जून से सितंबर तक मानसून सामान्य से बेहतर रहेगा। मौसम विभाग (IMD) 104 से 110 फीसदी के बीच बारिश को सामान्य से बेहतर मानता है। यह फसलों के लिए अच्छा संकेत है। IMD ने बताया कि 2024 में 106% यानी 87 सेंटीमीटर बारिश हो सकती है। 4 महीने के मानसून सीजन के लिए लॉन्ग पीरियड एवरेज (LPA) 868.6 मिलीमीटर यानी 86.86 सेंटीमीटर होता है। यानी मानसून सीजन में कुल इतनी बारिश होनी चाहिए। पूरी खबर पढ़ें... 2. स्काईमेट का अनुमान- इस साल सामान्य मानसून:राजस्थान, मध्य प्रदेश समेत 23 राज्यों में अच्छी बारिश होगी वेदर एजेंसी स्काईमेट ने मंगलवार 9 अप्रैल को बताया कि इस बार मानसून सामान्य रहेगा। यानी जून से सितंबर तक 4 मह

Dainik Bhaskar रांची में इंडी गठबंधन की उलगुलान रैली:हेमंत का मास्क लगा पहुंचे कार्यकर्ता; 28 दल के नेता हो रहे शामिल, नहीं आएंगे राहुल गांधी

दिल्ली के बाद आज रांची में इंडी गठबंधन की बड़ी रैली हो रही है। जेएमएम की ओर से प्रभात तारा मैदान में उलगुलान न्याय रैली का आयोजन किया गया है। इस रैली में I.N.D.I.A गठबंधन में शामिल सभी दलों के नेता मौजूद रहेंगे। शिबू सोरेन, बसंत सोरेन और कल्पना सोरेन मंच पर पहुंच गए है। वहीं, यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव, बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव, पंजाब के सीएम भगवंत मान और आप नेता संजय सिंह मंच पर मौजूद है। दिल्ली की रैली में अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी को बड़ा मुद्दा बनाया गया तो रांची में हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी को लेकर विपक्षी नेता बीजेपी की सरकार को घेरेंगे। रैली में पहुंचे लोगों ने जेल का ताला टूटेगा, हेमंत सोरेन छूटेगा के लगे नारे लगा रहे हैं। वहीं, रैली में शामिल होने पहुंची शिवसेना सांसद प्रियंका चुतर्वेदी ने कहा कि हम तानाशाही के खिलाफ लड़ रहे हैं। इधर, विपक्ष की रैली को लेकर बीजेपी ने निशाना साधा है। प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने आरोप लगाया है कि जेएमएम द्वारा उलगुलान की आड़ में भाजपा प्रत्याशियों को चुनाव प्रचार से रोकने तथा निशाना बनाने की बड़ी साजिश रची जा रही है। जिसमें यहां तक चर्चा है कि जरूरत पड़ने पर तीर से भी हमला करवाया जा सकता है। बता दें कि रैली में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल, राजद नेता तेजस्वी यादव समेत कई नेता शामिल हो रहे हैं। जानकारी के मुताबिक, कांग्रेस नेता राहुल गांधी की तबीयत अचानक खराब हो गई है। इस वजह से वे रैली में शामिल नहीं होंगे। कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और उनकी पत्नी कल्पना सोरेन सहित भारतीय गठबंधन के नेताओं के मेगा पोस्टर रैली ग्राउंड में लगाए गए। पोस्टर में केजरीवाल और हेमंत सोरेन को जेल में दिखाया गया है।

Dainik Bhaskar राहुल गांधी कल सतना आएंगे:MP में 14 दिन में दूसरा दौरा, BTI ग्राउंड में सभा की तैयारियां पूरी

कांग्रेस के स्टार प्रचारक राहुल गांधी रविवार 21 अप्रैल को मध्यप्रदेश आएंगे। वे सतना में पार्टी के लोकसभा प्रत्याशी सिद्धार्थ कुशवाहा डब्बू के समर्थन में आम सभा लेंगे। यह उनका एमपी में 14 दिन में दूसरा दौरा है। इससे पहले उन्होंने 8 अप्रैल को मंडला और शहडोल में चुनावी सभाएं ली थीं। कांग्रेस के चुनाव कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, राहुल विशेष विमान से दिल्ली से खजुराहो पहुंचेंगे। वहां से हेलिकॉप्टर से दोपहर साढ़े 11 बजे सतना आएंगे। यहां बीटीआई मैदान में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। सभा के बाद वे वापस खजुराहो रवाना हो जाएंगे। सतना में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में 26 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे। सतना में इनके बीच सीधा मुकाबला पिछले 3 चुनाव के परिणाम सतना में 26 अप्रैल को मतदान

Dainik Bhaskar UPSC इंटरव्यू के ऐसे सवाल जिन पर कन्फ्यूज हुए टॉपर्स:बुलडोजर पॉलिटिक्स कितनी सही, PM को बिना शेड्यूल पाकिस्तान जाना चाहिए था?

बुलडोजर पॉलिटिक्स कितनी सही, क्या इसे जारी रहना चाहिए? देश के प्रधानमंत्री बिना शेड्यूल पाकिस्तान चले गए। इसके बाद 2 हमले हुए...उनके जाने का फायदा क्या हुआ? ये वो सवाल हैं, जो UPSC परीक्षा पास करने वाले फर्रुखाबाद के विशाल दुबे और बुलंदशहर के पवन कुमार से पूछे गए। 296वीं रैंक हासिल करने वाले विशाल बताते हैं कि मैं काफी देर तक सोचता रहा। फिर मैंने जवाब दिया। हालांकि, मैं कन्फ्यूज रहा कि मेरा जवाब सही था या नहीं। कुछ ऐसा ही पवन कुमार के साथ हुआ। वह कहते हैं कि पीएम के पाकिस्तान जाने वाला सवाल मुझे अटपटा लगा। यह मेरा तीसरा प्रयास था। कुछ देर ठहर कर मैंने जवाब दिया। लेकिन मैं लास्ट तक अपने इस सवाल को लेकर कॉफिडेंट नहीं था। आज संडे बिग स्टोरी में UPSC एग्जाम क्रैक करने वाले यूपी के 7 कैंडिडेट्स से बातचीत की। उनसे इंटरव्यू में पूछे गए इंट्रेस्टिंग सवाल और उनका जवाब... बुलडोजर पॉलिटिक्स कितनी सही है, क्या इसे जारी रहना चाहिए? UPSC में 296वीं रैंक हासिल करने वाले विशाल दुबे फर्रुखाबाद के रहने वाले हैं। दैनिक भास्कर से बातचीत में विशाल ने बताया- जब वह इंटरव्यू देने पहुंचे, तो पूछा गया कि तेजी से बढ़ रही बुलडोजर पॉलिटिक्स कितनी सही है, क्या इसे जारी रहना चाहिए? इस सवाल ने मुझे कन्फ्यूज कर दिया। मैं सोचता रहा कि आखिर क्या जवाब दूं? मैंने 10 सेकेंड का समय लिया। फिर कहा- नियमों के दायरे में रहते हुए ये कार्रवाई होनी चाहिए। अवैध रूप से अगर किसी संपत्ति का निर्माण हुआ है, तो उस पर बुलडोजर चलना चाहिए। जवाब देने के बाद मैं सोचता रहा कि पता नहीं इंटरव्यूअर कितने संतुष्ट हुए होंगे। विशाल बताते हैं कि उनसे दूसरा सवाल पूछा- आपने लिखा है कि आप बांसुरी भी बजाते हो, कौन सा राग बजा सकते हो? मैंने कहा, सर मैंने बांसुरी कहीं सीखी नहीं है। बस शौक के लिए बजाता हूं। विशाल दुबे के पिता कानपुर में पुलिस में हेड कॉन्स्टेबल हैं। मधुशाला की वो लाइन सुनाओ, जिसमें मंदिर-मस्जिद का जिक्र हुआ है भदोही के ऋषभ भट्ट को UPSC में 363वीं रैंक मिली है। ऋषभ की शुरुआती पढ़ाई भदोही से हुई है। ऋषभ ने बताया कि पहले 2 प्रयासों में लगातार असफल रहा, तो मुझे काफी टेंशन हो रही थी। इंटरव्यू में पहुंचा तो इंटरव्यूअर ने पूछा-आपको पोएट्री आती है। मैं सवाल सुनकर चौंक गया। मैंने हां कहा। फिर बोले, हरिवंश राय बच्चन की मधुशाला सुना

Dainik Bhaskar मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ:सीतारमण बोलीं- इलेक्टोरल बॉन्ड वापस लाएंगे; आतिशी ने कहा- केजरीवाल को जेल में मारने की साजिश; 12 राज्यों में 4 दिन हीटवेव

नमस्कार, कल की बड़ी खबर तिहाड़ जेल में बंद अरविंद केजरीवाल से जुड़ी रही। आप सरकार में मंत्री आतिशी ने आरोप लगाया कि, जेल में दिल्ली CM को मारने की साजिश हो रही है। वहीं दूसरी खबर इलेक्टोरल बॉन्ड को लेकर है, वित्त मंत्री ने कहा- हम इसे वापस लाएंगे। लेकिन कल की बड़ी खबरों से पहले आज के प्रमुख इवेंट्स, जिन पर रहेगी नजर... 1. PM मोदी की राजस्थान के जालौर और बांसवाड़ा में रैली होगी। मोदी 11 साल बाद बांसवाड़ा में जनसभा को संबोधित करेंगे। 2. राहुल गांधी मध्यप्रदेश के सतना में रैली करेंगे। राहुल का MP में 14 दिन में यह दूसरा दौरा है। अब कल की बड़ी खबरें... 1. वित्त मंत्री बोलीं- हम इलेक्टोरल बॉन्ड फिर से लाएंगे: कांग्रेस बोली- और कितना लूटेंगे इलेक्टोरल बॉन्ड स्कीम को लेकर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने एक न्यूज पेपर को दिए इंटरव्यू में कहा कि अगर हम सत्ता में आए तो इलेक्टोरल बॉन्ड स्कीम को फिर से वापस लाएंगे। इसके लिए पहले बड़े स्तर पर सुझाव लिए जाएंगे। जयराम बोले- इतना लूट चुके, अब कितना लूटेंगे: सरकार के दोबारा से इलेक्टोरल बॉन्ड लाने की बात पर कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा, हम जानते हैं कि भाजपा ने #PayPM घोटाले में जनता के 4 लाख करोड़ रुपए रुपए लूटे हैं। वे इस लूट को जारी रखना चाहते हैं। इतना तो लूट चुके, अब कितना लूटेंगे। सुप्रीम कोर्ट इलेक्टोरल बॉन्ड पर लगा चुका रोक: 15 फरवरी को सुप्रीम कोर्ट ने राजनीतिक फंडिंग के लिए इलेक्टोरल बॉन्ड स्कीम पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी थी। सुप्रीम कोर्ट ने कहा था- यह स्कीम असंवैधानिक है। बॉन्ड की गोपनीयता बनाए रखना असंवैधानिक है। यह स्कीम सूचना के अधिकार का उल्लंघन है। पूरी खबर यहां पढ़ें... 2. आतिशी ने शेयर की केजरीवाल की डायबिटीज रीडिंग: कहा- जेल में दिल्ली CM को मारने की साजिश दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने CM अरविंद केजरीवाल की डायबिटीज और शुगर लेवल रिपोर्ट शेयर कर बड़ा दावा किया है। उन्होंने तिहाड़ जेल में बंद अरविंद केजरीवाल की 12 से 17 अप्रैल तक की शुगर लेवल रीडिंग शेयर की। आतिशी बोलीं- इंसुलिन देने में क्या समस्या: आतिशी ने कहा- भाजपा के इशारे पर केजरीवाल को जेल में मारने की साजिश हो रही है। केजरीवाल 12 साल से इंसुलिन ले रहे हैं। तिहाड़ प्रशासन को उन्हें इंसुलिन देने में आखिर क्या समस्या है? दिल्ली शराब नीति केस में ED ने अरव

Dainik Bhaskar दिल्ली में नाबालिग भाई-बहन के शव घर से मिले:मां बेहोश पड़ी थी; पिता की डेड बॉडी रेलवे ट्रैक से बरामद

दिल्ली में पांडव नगर स्थित शशि गार्डन इलाके में शनिवार दोपहर को एक घर के अंदर दो बच्चों का शव मिला है। दोनों बच्चे भाई-बहन थे। दूसरे कमरे में उनकी मां भी अचेत मिली, जिन्हें एम्स में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने बच्चों के पिता का शव पास के रेलवे ट्रैक से बरामद किया है। मृतकों की पहचान श्यामजी चौरसिया (42), कार्तिक चौरसिया (15) और आस्था उर्फ गुन्नू (9) के तौर पर हुई। घायल महिला का नाम शन्नू चौरसिया (40) है। उनकी हालत नाजुक है। दो दिन से घर में लगा था ताला दिल्ली पुलिस ने बताया कि शनिवार दोपहर करीब 2 बजे पांडव नगर थाने को शशि गार्डन निवासी श्यामजी (42) के लापता होने की सूचना मिली। उनके भाई ने बताया गया कि श्यामजी का घर शुक्रवार (19 अप्रैल) से बंद है। घर के बाहर ताला लगा था। पुलिस के मुताबिक, घटना की सूचना पर क्राइम ब्रांच और एफएसएल की टीम मौके पर पहुंची। ताले को तोड़कर पुलिस घर के अंदर दाखिल हुई। एक कमरे में 15 साल का लड़का और 9 साल की लड़की मृत मिले। वहीं, दूसरे कमरे में महिला बेहोश मिली। पुलिस मामले की जांच कर रही थी, तभी उन्हें सूचना मिली कि श्यामजी का शव घर के पास रेलवे ट्रैक पर मिला है। श्यामजी के छोटे भाई ने पुलिस को बताया कि वह शुक्रवार शाम को उनके घर गया था, लेकिन बाहर से ताला लगा मिला। शनिवार की सुबह वह फिर से घर गया और देखा कि घर अभी भी बंद है। उसके भाई का फोन भी नहीं लग रहा था। दोपहर में जब घर से दुर्गंध आने लगी तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी। श्यामजी मयूर विहार में चाय की दुकान चलाता था। शशि गार्डन में परिवार के साथ किराए के मकान में रहता था। बच्चों के शव एक या दो दिन पुराने पुलिस को संदेह है कि पत्नी और बच्चों पर हमला करने के बाद श्यामजी ने रेलवे ट्रैक पर अपनी जान दे दी। दोनों बच्चों की गला दबाकर हत्या करने की आशंका है। वहीं महिला के ऊपर किसी भारी वस्तु से हमला किया गया था। तीनों को मरा समझकर आरोपी घर के बाहर से ताला लगाकर फरार हो गया था। हालांकि, उनकी हत्या का कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही सामने आ सकेगा। बच्चों के शव 1-2 दिन पुराने होने का अनुमान है।

Dainik Bhaskar चुनाव के बाद जम्मू-कश्मीर में 3 बड़े बदलाव की तैयारी:AFSPA हटने के बाद पुलिस संभालेगी राज्य; 30 सितंबर के पहले विधानसभा चुनाव संभव

लोकसभा चुनाव के बाद जम्मू-कश्मीर में तीन बड़े बदलाव होने जा रहे हैं। केंद्र सरकार, सेना और स्थानीय प्रशासन स्तर पर तैयारी शुरू हो चुकी है। पहला बदलाव राज्य से आर्म्ड फोर्सेज स्पेशल पावर एक्ट (AFSPA) हटाकर होगा। बीते दिनों केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने इसके संकेत दिए थे। दूसरा, जम्मू-कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा। जमीनी स्तर पर इसकी रणनीति बन गई है। तीसरा, 30 सितंबर के पहले राज्य में विधानसभा चुनाव कराना। यानी सरकार की कमान स्थानीय लोगों के हाथ आ जाएगी। सबसे ज्यादा फोकस AFSPA हटाने पर है। इसके लिए सेना राज्य सशस्त्र पुलिस को एंटी टेरर ऑपरेशन्स के लिए तैयार कर रही है। पुलिस के 1100 इंस्पेक्टरों को डोडा के बार्ला में सेना के बैटल स्कूल में ट्रेनिंग दी जा रही है। उन्हें सेना की तरह खुफिया सूचनाओं का विश्लेषण, उन्हें साझा करने और इलाकों की घेराबंदी करना सिखाया जा रहा है। पुलिस भरोसा जीत रही, इसलिए उन्हें जिम्मेदारी देने की तैयारी सूत्रों के मुताबिक, केंद्र सरकार का जम्मू-कश्मीर पुलिस पर भरोसा इसलिए बढ़ा, क्योंकि वो सेना के साथ कई ऑपरेशन में साथ काम कर रही है। बहादुरी के लिए मिलने वाले कीर्ति और शौर्य चक्र पुलिसकर्मी हासिल कर रहे हैं। एक साल में 80 पुलिसकर्मियों को शौर्य पदक मिले हैं। जबकि प्रदेश स्तर पर 424 पुलिसकर्मियों को एंटी टेरर ऑपरेशन के लिए सम्मान मिल चुका है। सेना की जगह राष्ट्रीय राइफल्स की तैनाती संभव सूत्रों के मुताबिक, AFSPA हटने के बाद राज्य में सेना की जगह राष्ट्रीय राइफल्स की 4-4 कंपनियां रखी जा सकती हैं। राष्ट्रीय राइफल्स सेना से प्रतिनियुक्ति के आधार पर गठित हैं। इसमें 63 बटालियन हैं। इन्हें 100 से 150 सैनिकों की 4-4 कंपनियों में तैनात किया जा सकता है। यहां तैनात सेना के सवा लाख जवानों को पाक-चीन बॉर्डर शिफ्ट किया जा सकता है। शाह ने कहा था- जम्मू-कश्मीर से AFSPA हटाने पर विचार करेंगे अमित शाह ने 27 मार्च को एक मीडिया ग्रुप को दिए इंटरव्यू में कहा था कि केंद्र सरकार जम्मू-कश्मीर से आर्म्ड फोर्स स्पेशल पावर्स एक्ट (AFSPA) हटाने पर विचार करेंगे। वहां मौजूद जवानों को वापस बुलाने का भी प्लान बनाया जा रहा है। शाह ने कहा कि सरकार ने केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के लॉ एंड ऑर्डर की जिम्मेदारी अब पुलिस को सौंपने की तैयारी है। पहले वहां की पुलिस पर भरोसा नहीं

Dainik Bhaskar कर्नाटक मर्डर केस, आरोपी की मां ने माफी मांगी:कहा- नेहा के साथ अन्याय हुआ, बेटे ने जो किया उससे हमारा सिर शर्म से झुका

कर्नाटक के हुबली में 23 साल की नेहा हिरेमथ ​​​​​​मर्डर केस के आरोपी फैयाज खोंडुनाईक की मां ने मृतका के माता-पिता और राज्य के लोगों से माफी मांगी है। पेशे से टीचर आरोपी की मां ममताज ने कहा कि नेहा के साथ बहुत बड़ा अन्याय हुआ है। वह अच्छी लड़की थी। आरोपी की मां ने कहा- मेरे बेटे ने जो किया, उससे हमारा सिर शर्म से झुक गया है। उसने बहुत बड़ी गलती की है। उसे कड़ी सजा मिलनी चाहिए। हालांकि, ममताज ने लव-जिहाद के दावों से इनकार किया। ममताज ने कहा- फैयाज और नेहा एकदूसरे से प्यार करते थे। मुझे एक साल पहले दोनों के रिश्ते के बारे में पता चला था। दोनों शादी करना चाहते थे। मेरे बेटे ने मुझे नेहा के बारे में बताया था। तब मैंने पहले उसे अपने करियर पर ध्यान देने को कहा था। फैयाज ने कॉलेज कैंपस में नेहा की हत्या की थी फैयाज खोंडुनाईक ​​​​​​ने 18 अप्रैल को हुबली स्थित बीवीबी कॉलेज कैंपस में नेहा हिरेमथ ​​​​​​की चाकू मारकर हत्या कर दी थी। नेहा कांग्रेस पार्षद निरंजन हिरेमथ की बेटी थी। वह MCA फर्स्ट ईयर की स्टूडेंट थी। फैयाज उसका पूर्व क्लासमेट था। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। फैयाज ने पूछताछ के दौरान बताया कि नेहा उसके साथ रिलेशनशिप में थी। कुछ दिनों से अचानक वह उससे दूर रहने लगी थी। इसलिए उसने घटना को अंजाम दिया। लड़की के पिता बोले- यह लव जिहाद नहीं है तो क्या है? नेहा के पिता निरंजन हिरेमथ ने बेटी की हत्या को लव-जिहाद का मामला बताया है। उन्होंने दावा किया कि आरोपी ने उनकी बेटी को फंसाने की योजना बनाई थी। वे उसे धमकी दे रहे थे, लेकिन हमारी लड़की ने इस पर ध्यान नहीं दिया। दूसरी तरफ, राज्य के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने लव-जिहाद के दावों को खारिज कर दिया है। उन्होंने कहा कि यह हत्या निजी कारणों से की गई है और राज्य में कानून व्यवस्था बिल्कुल दुरुस्त है। प्रपोजल ठुकराने से नाराज था आरोपी पुलिस ने 18 अप्रैल को बताया था कि नेहा और फैयाज एक दूसरे को पहले से जानते थे। दोनों BCA के दौरान क्लासमेट थे। नेहा ने उसका प्रपोजल ठुकरा दिया था, जिसके कारण फैयाज ने घटना को अंजाम दिया। हुब्बली-धारवाड़ की पुलिस कमिश्नर रेणुका एस सुकेमार ने कहा कि इस मामले में कल FIR दर्ज की गई थी, जिसके एक घंटे के अंदर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। हमने सारी कानूनी प्रक्रिया पूरी कर ली है। आरोपी को ज्यूडिशियल कस्टडी म

Dainik Bhaskar हिमाचल के लाहौल और स्पीति में बर्फबारी:लगभग 100 रास्ते बंद; कई इलाकों में बिजली और पानी की सप्लाई ठप

हिमाचल प्रदेश के लाहौल स्पीति में देर शाम बर्फबारी हुआ। बर्फबारी और भारी बारिश के कारण लगभग 100 रास्ते बंद कर दिए गए है। लाहौल स्पीति में 19.6 मिमी बारिश हुई तो वहीं अन्य क्षेत्रों में भी बारिश से हाल बेहाल होने लगा है। बर्फबारी और बारिश के कारण कुछ इलाकों में बिजली गुल है।भारी बारिश की वजह से लैंडस्लाइड का खतरा भी बना हुआ है और टूरिस्ट को भी आने जाने में दिक्कतें आ रही है।

Dainik Bhaskar मणिपुर में 11 बूथों पर दुबारा वोटिंग के आदेश:22 अप्रैल को चुनाव; 19 अप्रैल को राज्य की दोनों सीटों पर 72% मतदान हुआ था

मणिपुर में इनर मणिपुर लोकसभा क्षेत्र के 11 मतदान केंद्रों पर 22 अप्रैल को फिर से वोटिंग होगी। चुनाव आयोग ने शनिवार (20 अप्रैल) को इसे लेकर आदेश जारी किया। इन बूथों पर 19 अप्रैल को लोकसभा चुनाव के फर्स्ट फेज में वोटिंग के दौरान हिंसा और तोड़फोड़ हुई थी। जिन 11 बूथों पर दुबारा वोटिंग होगी, उसमें ​​​​साजेब, खुरई, थोंगम, लेइकाई बामन कंपू (नॉर्थ-ए), बामन कंपू (नॉर्थ-बी), बामन कंपू (साउथ-वेस्ट), बामन कंपू (साउथ-ईस्ट), खोंगमान जोन-V(ए), इरोइशेम्बा, इरोइशेम्बा ममांग लेइकाई, इरोइशेम्बा मयाई लेइकाई और खैदेम माखा शामिल हैं। हिंसा प्रभावित मणिपुर की दोनों लोकसभा सीट- इनर और आउटर मणिपुर सीट के लिए 19 अप्रैल को 72 फीसदी वोटिंग हुई थी। चुनाव के दौरान कई बूथों पर हिंसा, गोलीबारी, EVM में तोड़फोड़ और बूथ कैप्चरिंग की घटनाएं सामने आईं। इसके कारण आयोग ने 11 बूथों पर वोटिंग को अमान्य घोषित किया था। हालांकि, कांग्रेस ने बूथों पर कब्जा करने और चुनाव में धांधली का आरोप लगाते हुए राज्य के 47 मतदान केंद्रों पर फिर से वोटिंग कराने की मांग की थी। इनमें इनर मणिपुर के 36 और आउटर मणिपुर के 11 बूथ शामिल थे।

Dainik Bhaskar 12वीं में सफाईकर्मी की बेटी की तीसरी रैंक:बोलीं-पापा के पास नहीं थे कोचिंग कराने के पैसे; स्कूल की फीस नहीं भर पाती थी

यूपी बोर्ड के आए 12वीं के रिजल्ट में कई ऐसे बच्चों ने टॉपर की लिस्ट में जगह बनाई है, जिनके संघर्ष की लंबी दास्तान है। इन बच्चों में किसी के पिता किसान हैं, तो किसी के सफाई कर्मचारी हैं। इनके पास ऐसे साधन नहीं हैं, जिनसे पढ़ाई आसान हो सके। इसके बाद भी अपनी मेहनत और लगन के बल पर वह कर दिखाया, जो हर स्टूडेंट की तमन्ना होती है। सबसे पहले बात करते हैं ​​​​​​सीतापुर के टिकरा गांव की रहने वाली शीतल वर्मा की। उन्होंने उत्तर प्रदेश में तीसरी रैंक हासिल की। शीतल ने बायोलॉजी सब्जेक्ट से 487 नंबर (97.40%) हासिल किए हैं। उनके पिता सुरेश चंद्र वर्मा पंचायत राज्य विभाग में सफाई कर्मचारी हैं। मां मनोजा वर्मा गृहिणी हैं। शीतल बताती हैं, स्कूल में टीचर्स ने काफी गाइड किया। जिसकी वजह से सफलता मिली। स्कूल के बाद घर पर 7 घंटे की सेल्फ स्टडी करती थी। कभी कोई दिक्कत होती, तो मोबाइल की मदद ले लेती थी। वरना मोबाइल से दूर ही रहती थी। मैं अपने साथ छोटे भाई शिवा को भी पढ़ाती थी। आगे NEET का एग्जाम देकर डॉक्टर बनना मेरा सपना है। हालांकि, इस बार उम्र कम होने की वजह से NEET की परीक्षा नहीं दे पा रही हूं। वह कहती हैं, मेहनत से सब कुछ हासिल किया जा सकता है। मेरे घर में आर्थिक स्थिति बहुत अच्छी नहीं थी। कोचिंग जॉइन करने के लिए भी पैसे नहीं थे। घर ज्यादा सुविधाएं भी नहीं हैं। बच्चों को टिप्स देते हुए शीतल ने कहा कि सफलता हासिल करना बहुत कठिन नहीं है। बस आपको अपना टारगेट सेट करना होता है। फिर उसी दिशा में प्रयास करने चाहिए। फालतू की बातों और सोशल मीडिया से दूर रहना चाहिए। शुभम बोले- मोबाइल से पूरी तरह दूर रहें, तो मिलेगी सफलता सीतापुर के रहने वाले शुभम वर्मा की, जो टॉपर की लिस्ट में पहले स्थान पर हैं। शुभम के 500 में से 489 मार्क्स (97.80%) आए हैं। उनके माता-पिता किसान हैं। परिवार भी काफी बड़ा है। 6 भाई और एक बहन हैं। सभी की पढ़ाई और घर का खर्च चलाने की जिम्मेदारी माता-पिता की ही है। अपनी आंखों में आईएएस बनकर देश की सेवा करने का सपना लिए शुभम रोजाना 7-8 घंटे तक पढ़ाई करते थे। सफलता के बारे में पूछने पर शुभम बताते हैं, ''यह टीचर्स का आशीर्वाद है। उन्होंने हमें पढ़ाने में काफी मेहनत की। उन्होंने कहा कि जो बच्चे इसके पहले पास हुए हैं, उनसे गाइडेंस लो। हमारे स्कूल का अनुशासन काफी सही। जिस स्कूल का अनुशासन अच्

Dainik Bhaskar दिल्ली में निर्माणाधीन चार मंजिला इमारत धराशायी:इमारत गिरने से अफरा-तफरी मची; घटना में किसी के घायल होने की सूचना नहीं

दिल्ली में कल्याणपुरी इलाके एक निर्माणाधीन इमारत धाराशायी हो गई। घटना शाम करीब 4 बजे की बताई जा रही है जब एक चार मंजिला इमारत ताश के पत्तों की गिर गया। इमारत गिरने के बाद ही आसपास के इलाके में अफरा-तफरी मच गई और धूल का बादल छा गया। फिलहाल घटना में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। निर्माण कार्य के दौरान इमारत एक तरफ झुक जाने के बाद पुलिस ने सावधानी के तौर पर पहले ही आसपास के घरों को खाली करा दिया था।

Dainik Bhaskar ममता बोलीं- EC बीजेपी की मदद कर रहा:7 फेज में चुनाव से मोदी-मंत्रियों को फायदा; कहा- हमें हेलिकॉप्टर तक नहीं मिल रहे

पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने भारतीय चुनाव आयोग (ECI) पर BJP की मदद करने का आरोप लगाया है। ममता ने कहा, ''भारत के चुनाव आयोग ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके कैबिनेट सहयोगियों को राष्ट्र के संसाधन का उपयोग करके प्रचार करने के लिए सात चरण के चुनाव की योजना बनाई है।'' 19 अप्रैल से 1 जून तक चुनाव निर्धारित किए गए हैं, ताकि मोदी और उनके कैबिनेट सहयोगी विपक्ष को कंट्रोल करने के लिए हर चरण से पहले देश भर में विशेष विमानों से यात्रा करें। ममता ने कहा- पहले मई महीने तक चुनाव हो जाया करते थे, लेकिन इस साल 1 जून तक बढ़ा दिया गया है, जिससे मोदी आर्मी के प्लेन से दौरे कर सकें। वहीं, हमें हेलिकॉप्टर और अन्य वाहनों की व्यवस्था खुद करनी पड़ रही है। भाजपा नेता हेलिकॉप्टर बुक करके बैठे गए हैं, जिससे हमें बुकिंग नहीं मिल पा रही है। भाजपा की खींची लाइन पर चल रहा चुनाव आयोग ममता ने कहा है कि लोगों को चिलचिलाती गर्मी से परेशानी हो रही है, लेकिन मोदी इससे बेफिक्र हैं। भाजपा नेता VVIP सुविधा से साथ चुनाव प्रचार कर रहे हैं। बनर्जी ने आरोप लगाया कि चुनाव आयोग मोदी और उनकी पार्टी के सहयोगियों की तय की गई लाइन पर चल रहा है। साल 2019 के लोकसभा चुनाव में राज्य से बीजेपी और कांग्रेस के जो सांसद चुने गए थे उन्होंने संसद में राज्य के मनरेगा धन राशि और पीएम आवास योजना के तहत गरीबों के बनने वाले घरों के संबंध में सवाल नहीं किए। वहीं, जब महारे नेताओं ने नवंबर 2022 में धनराशि जारी करने की मांग दिल्ली में जाकर की तो उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था। हमारे लिए I.N.D.I.A ब्लॉक राज्य के बाहर ममता ने कहा कि मैंने I.N.D.I.A ब्लॉक का नाम गढ़ा था, लेकिन I.N.D.I.A ब्लॉक बंगाल में मौजूद नहीं है। हमारे लिए ब्लॉक राज्य के बाहर है। मोदी सरकार के कुकर्मों और बड़े व्यापारिक घरानों से उसकी निकटता को उजागर करने के लिए हमारी सांसद महुआ मोइत्रा को संसद से निष्कासित कर दिया गया। इस प्रतिशोधी सरकार ने टीएमसी सांसदों को निशाना बनाया। बनर्जी ने भाजपा पर सोशल मीडिया पर फर्जी खबरें और वीडियो फैलाकर दंगों की साजिश रचने का आरोप भी लगाया। ममता ने कहा है कि वे UCC को राज्य में लागू करने का पुरजोर विरोध करेंगी। भाजपा 400 क्या 200 सीट भी नहीं जीत सकेगी ममता ने कहा है कि भाजपा 400 सीट जीतने का दावा कर रही है। पार्टी 200 सीटे

Dainik Bhaskar वित्त मंत्री बोलीं- हम इलेक्टोरल बॉन्ड फिर से लाएंगे:कांग्रेस बोली- और कितना लूटेंगे; सुप्रीम कोर्ट ने स्कीम को असंवैधानिक बताया था

इलेक्टोरल बॉन्ड स्कीम पर फिर विवाद हो सकता है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने हिंदुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू में कहा कि अगर हम सत्ता में आए तो इलेक्टोरल बॉन्ड स्कीम को फिर से वापस लाएंगे। इसके लिए पहले बड़े स्तर पर सुझाव लिए जाएंगे। सरकार के दोबारा से इलेक्टोरल बॉन्ड लाने की बात पर कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा कि इस बार वे कितना लूटेंगे। इससे पहले 15 फरवरी को सुप्रीम कोर्ट ने राजनीतिक फंडिंग के लिए इलेक्टोरल बॉन्ड स्कीम पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी थी। सुप्रीम कोर्ट ने कहा था- यह स्कीम असंवैधानिक है। बॉन्ड की गोपनीयता बनाए रखना असंवैधानिक है। यह स्कीम सूचना के अधिकार का उल्लंघन है। विपक्षी नेताओं ने क्या कहा जयराम रमेश ने X पर लिखा- हम जानते हैं कि भाजपा ने PayPM ने घोटाले से 4 लाख करोड़ की लूट की। अब वे लूट जारी रखना चाहते हैं। जरा इन तरीकों पर ध्यान दें। PayPM: 1- चंदा दो, धंधा लो। 2. पोस्टपेड घूस- ठेका दो, रिश्वत लो। प्री-पेड और पोस्टपेड के लिए घूस- 3.8 लाख करोड़। 3. पोस्ट-रेड घूस- हफ्ता वसूली। पोस्ट-रेड घूस की कीमत- 1853 रुपए। 4- फर्जी कंपनियां- मनी लॉन्ड्रिंग। फर्जी कंपनियों की कीमत- 419 करोड़। अगर वे जीते और इलेक्टोरल बॉन्ड फिर से लेकर आए तो इस बार कितना लूटेंगे? कपिल सिब्बल ने कहा- मैं निर्मला सीतारमण का सम्मान करता हूं। एक इंटरव्यू में वे कह रही हैं कि इलेक्टोरल बॉन्ड को फिर से लाएंगे। उन्होंने ये भी कहा कि जब पहली बार ये स्कीम ट्रांसपेरेंसी को ध्यान में रखकर लाई गई थी। सुप्रीम कोर्ट कह चुका है कि इसमें पारदर्शिता नहीं थी। वे (सरकार) इसे नॉन-ट्रांसपेरेंट तरीके से लेकर आए। अब समस्या है कि उनके पास इस चुनाव के लिए तो पैसा है, लेकिन वे ये भी जानते हैं कि अगर हार गए तो भी पैसे की जरूरत होगी। मैं मोहन भागवत से पूछना चाहता हूं कि वे इस मुद्दे पर खामोश क्यों हैं। 15 अप्रैल को ANI ने मोदी का इंटरव्यू रिलीज किया था, इसमें PM ने इलेक्टोरल बॉन्ड पर कहा था इलेक्टोरल बॉन्ड से भाजपा को सबसे ज्यादा फंडिंग 2018 से अब तक इलेक्टोरल बॉन्ड के जरिए सबसे ज्यादा चंदा भाजपा को मिला। 6 साल में चुनावी बॉन्ड से भाजपा को 6337 करोड़ की चुनावी फंडिंग हुई। कांग्रेस को 1108 करोड़ चुनावी चंदा मिला। चुनावी बॉन्ड क्या है? 2017 के बजट में उस वक्त के वित्त मंत्री अरुण जेटली ने चुनावी य